सडक में मलमा रखने पर नोटिस देकर जुर्माना लगाने कहा
आयुक्त सुबह सफाई देखने शंकरपुर क्षेत्र पहुॅचे
सडक में मलमा रखने पर नोटिस देकर जुर्माना लगाने कहा
डोर टू डोर कचरा संग्रहण में हास्पिटल का जैव अपशिष्ट नही लेने स्वच्छता दीदीयों को दिये समझाईस जबरदस्ती डालने पर प्रबंधन से वसूले जुर्माना
राजनांदगांव निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज सुबह सफाई व्यवस्था देखने शंकरपुर क्षेत्र पहॅुचे। उन्होंने शंकरपुर की गलियो व सडको में सफाई देख कर्मचारियों की उपस्थिति जॉच कर सडक पर मलमा रखने वालों को हटाने समझाईस देकर जुर्माना लगाने स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव को निर्देशित किये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा शंकरपुर रेल्वे तालाब उलट के पास कचरा देख सफाई कराने कहा। उन्होंने कहा कि तालाब में किसी भी प्रकार का कचरा न डाले, समझाईस देवे। सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर साफ सफाई, पानी की पर्याप्त उपलब्धता एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ साथ रंग रोगन करने के निर्देश केयरटेकर को दिये। उन्होंने सफाई कर्मियों की हाजरी रजिस्टर की जॉच कर कर्मचारियो के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि वार्ड प्रभारी बिना कारण किसी भी कर्मचारी को छुटटी न देवे तथा निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्चित करे।
आयुक्त ने शंकरपुर एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर सेन्टर सुपरवाईजर तथा स्वच्छता दीदीयों से कचरा संग्रहण एवं पृथककरण के संबंध में जानकारी लिये। उन्हांेने कहा कि सभी घरों से नियमित रूप से कचरा संग्रहण के अलावा सत प्रतिशत यूजर चार्ज वसूलना सुनिश्चित करे। उन्हांेने हास्पिटल का जैव अपशिष्ट देख सेन्टर सुपरवाईजर से कहा कि किसी भी हास्पिटल से जैव अपशिष्ट नहीं लेना है, क्योकि हास्पिटल से निकलने वाले जैव अपशिष्ट का निपटान हास्पिटल प्रबंधन द्वारा एस.एम.एस. वाटर ग्रेस प्राईवट लिमिटेड के माध्यम से किया जाना है। यदि हास्पिटल के द्वारा जैव अपशिष्ट डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाडी में डाला जाता है तो उन्हें समझाईस देवे और जुर्माना वसूले।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा शंकरपुर स्कूल मैदान का निरीक्षण कर मैदान में साफ सफाई रखने, कटिली झाडिया काटने के निर्देश दिये। उन्हांेने खिलाडियों से चर्चा कर कहा कि स्वस्थ रहने के लिये खेल अत्यंत आवश्यक है, आप लोग इसी प्रकार अपने जीवन में खेल को महत्व दे, क्योकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिस्क का वास होता है।