राजनांदगांव, 25 दिसंबर ।
भारतीय मजदूर संघ के संगठन प्रभारी एवं प्रदेश के नेता योगेश दत्त मिश्रा के आज जन्मदिन पर भाजपा कार्यालय में खुशी का माहौल था। जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने उनका जन्मदिन विशेष अंदाज में मनाया और भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई। जन्मदिन के अवसर पर प्राप्त शुभकामनाओं से अभिभूत होते हुए योगेश दत्त मिश्र ने इसे अविस्मरणी बताया। इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे ने भी अपने पुराने साथी योगेश दत्त को गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं भी दी और बताया कि जब अटल बिहारी वाजपेई जी म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड में आए थे, तब उन्होंने सभा का संचालन किया था और उस सभा में योगेश दत्त मिश्र ने अपना ओजस्वी उद्बोधन भी दिया था । इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।