जिला अस्पताल बसंतपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का हुआ शुभारंभ

जिला अस्पताल बसंतपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का हुआ शुभारंभ
– नागरिकों को मिलेगी कम दर पर जीवन रक्षक दवाईयां
राजनांदगांव 25 दिसम्बर 2024। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस एवं सुशासन दिवस पर जिला अस्पताल बसंतपुर राजनांदगांव में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के श्री सचिन बघेल, समाजसेवी श्री रमेश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। श्री सचिन बघेल ने कहा कि जिला अस्पताल में जन औषधि केन्द्र खुलने से नागरिकों को कम कीमत पर जीवन रक्षक एवं नियमित दवा लेने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा। श्री रमेश पटेल ने कहा कि शासन द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों को पूरी सुविधा मिल सके एवं वाजिब कीमत पर दवा के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। अतिथियों द्वारा जिला अस्पताल स्टाफ से चर्चा कर अस्पताल में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर डॉ. आर तुलावी, सिविल सर्जन डॉ. सीआर चंद्रवंशी, रेडक्रास के सहसचिव श्री सुशील जैन, प्रबंधक सह जिला संगठक रेडक्रास श्री प्रदीप शर्मा, श्री अखिलेश सिंह, श्री खोमेश साहू, सुश्री हेमप्रभा सिन्हा, श्री दीपक नेताम, श्री सुखदेव राऊत, डॉ. आरके नेताम, श्री महेश नेताम सहित जिला अस्पताल के स्टॉफ उपस्थित थे।