बाढ़ पीड़ितों के लिए मुस्लिम समुदाय ने खाने और रहने का किया इंतजाम

मुस्लिम समाज ने मदरसा में सोने और खाने का किया इंतजाम

मंगलवार सुबह खुली नींद तो घरों में था पानी

अम्बागढ़ चौकी में दो सौ से ज्यादा परिवार बाढ़ की चपेट में थे

रिपोर्ट :- अफशान खान

अंबागढ़ चौकी :- लगभग तीस सालों बाद शिवनाथ नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाकर अम्बागढ़ चौकी में कहर बरसा दिया था वही जिले में लगातार वर्षा से कई घर ढह गए और कई लोगो ने अपने घरों से निकलकर जगह तलाशने में लगे थे, बाढ़ की वहज से मंगलवार को दिन भर अपने घरों को निहारते रहे कि शायद पानी कम हो जाये लेकिन शिवनाथ का रौद्र रूप अम्बागढ़ चौकी ब्लाक में पानी भरने से सभी परेशानियों से जूझ रहे थे। मोंगरा बैराज भी उफान पर होने के कारण एक लाख पंद्रह हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में पानी भर गया । अम्बागढ़ चौकी में दिन में पानी का जलभराव रहा निचली बस्ती के नगरवासी दिनभर भूखे रहे और शाम तक पानी कम न हो सका रात में जगह तलाशते रहे, और अम्बागढ़ चौकी के वार्ड नंबर बारह ,तेरह और चौदह के नगरवासियों के लिए मुस्लिम जमात ने खाने और रहने का इंतजाम किया लगभग तीन सौ लोगो ने बाजार चौक के मदरसा में खाना खाया और रात में मदरसा में आराम किया । मुस्लिम जमात ने नगर पंचायत को सूचना देकर कहा था कि इस आपदा में ठहरने की व्यवस्था अगर नही बनती तो मदरसा में जीतने भी बाजार क्षेत्र के लोगो को ठहराया जाए और खानेपीने,ठहरने और शौचालय से लेकर सभी इंतजाम मुस्लिम समुदाय करेगी इस बेहतर कार्य के लिए ग्रामवासियों ने सराहना भी की, आपदा से पीड़ित लोग इस मदरसे में आकर खाना और आराम भी किया और आशीर्वाद भी दिया ।

मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष ने कहा ऐसे जरूरत में हमेशा आगे आएगा समाज

मुस्लिम समाज के अध्यक्ष रफीक खान ने कहा कि ऐसे आपदा और परेशानियों से हमारे अम्बागढ़ चौकी क्षेत्रवासीयो कभी भी परेशानियों में नही रहेंगे,समाज हमेशा मुसीबतों में आगे आकर काम करता रहा है और करता रहेगा । जिस प्रकार कोरोनकाल में लोगो के घरों मे राशन नही था समाज उस वक्त भी आगे आकर लोगो के घरों तक राशन पहुँचाया था और दूसरे राज्य से आने वाले से राहगीरों को उनके घरों तक सकुशल पहुचाया गया था । मुस्लिम समाज अध्यक्ष रफीक खान ने कहा की नगरवासियों को जब भी मुसीबत आएगी मुस्लिम समाज उनकी मदद के लिए खड़ा रहेगा अगर किसी भी भाई बहनों को परेशानी है तो समाज उनकर लिए हरपल बेहतर कार्य करेगा ।

हाल जानने सभी समाज के लोग पहुँचे मदरसा

मंगलवार को जब बाढ़ की स्तिथि थी तब बाजार चौक स्तिथ मदरसा में रात के समय खाने और ठहरने की व्यवस्था की गई तब बाढ़ पीड़ितों और समाज के लोगो से मिलने सभी नगरवासी मदरसा पहुँचे जिनमे जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी,नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या ताम्रकार, नगर पंचायत सीएमओ गिरीश कुमार चंद्रा,ब्लाक अध्यक्ष मनीष बंसोड़, पार्षद अशोक वर्मा, शंकर निषाद, मंजीत अरोरा, प्रमोद ठलाल और अन्य लोग शामिल हुए ।

समाज के प्रमुखों और यंग कमेटी का रहा योगदान

समाज अध्यक्ष रफीक खान उपाध्यक्ष अनीश कुरैशी, रज्ज़ाक मिर्ज़ा, हाजी सलीम तिगाला, शरीफ तिगाला, इसराइल निर्बान, सलामुद्दीन, इब्राहिम बख्श,हाफिज शाक़िर, मौलाना हबीब रजा,सुब्रात खान, सोफ़ू जिलानी, और यंग कमेटी अध्यक्ष रईस खान, उपाध्यक्ष शाहिर कुरैशी,इलियास खान, आशिफ जिलानी, नौमान ,नदीम, कैसफ़, शीलू,तौफीक कायनात,नफीस,समीर ,सोहेल,साहिल,अतीक,वसीम गफार अमन, जावेद, सैफ,सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।