नवागांव-पुराना ढाबा में सैकड़ों ने ली भाजपा की सदस्‍यता – परवेज अहमद

राजनांदगांव। विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे भाजपा के सदस्‍यता अभियान से लोग बड़ी संख्‍या में जुड़ रहे हैं। गांव – गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों को भाजपा की सदस्‍यता दिलाई जा रही है। अब तक तकरीबन एक दर्जन गांवों में इस अभियान से डेढ़ हजार से अधिक लोग जुड़े हैं। गुरुवार को इस महाअभियान के तहत निकाय के ग्रामीण वार्ड बजरंगपुर-नवागांव और पुराना ढाबा में भाजपा की विचारधारा से प्रेरित नागरिकों को ऑनलाईन सदस्‍यता दिलाई गई।

भाजपा नेता व प्रदेश अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा के पूर्व उपाध्‍यक्ष परवेज अहमद ने कहा कि, सदस्‍यता अभियान को व्‍यापक समर्थन मिल रहा है। नागरिकों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और भाजपा के सुशासन का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को बजरंगपुर-नवागांव और पुराना ढाबा में आयोजित सदस्‍यता कैंप में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, वरिष्‍ठ नेता संतोष अग्रवाल, भाजपा जिला अध्‍यक्ष रमेश पटेल व मंडल अध्‍यक्ष अतुल रायजादा शामिल हुए। अतिथियों ने नए सदस्‍यों का स्‍वागत किया और साथ ही भाजपा की विचारधारा और उसका ध्‍येय साझा किया।

परवेज अहमद ने बताया कि, पूर्व मुख्‍यमंत्री व विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह व सांसद संतोष पांडेय से कार्यकर्ताओं को लगातार मार्गदर्शन मिल रहा है। स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह की मंशा है कि, राजनांदगांव जिले प्रदेश में सदस्‍यता अभियान के मामले में अव्‍वल हो। सभी मिलजुलकर इस लक्ष्‍य को पूरा करने में जुटे हैं। उन्‍होंने बताया कि, गुरुवार को सैकड़ों नागरिकों ने ऑनलाईन सदस्‍यता ग्रहण की है। सभी को तिलक कर उनका भाजपा में स्‍वागत किया गया। यह समर्थक पार्टी की नींव हैं।

इस दौरान बजरंगपुर-नवागांव में बूथ अध्‍यक्ष नोहरलाल साहू व पारस यादव, योगेश साहू, प्रभु देवांगन, पवन भारद्वाज, लेखचंद साहू मौजूद रहे। इसी तरह पुराना ढाबा में पूर्व पार्षद श्‍याम सुखदेवे, पवन निर्मलकर, पूनाराम, पूर्व पार्षद हीरालाल निर्मलकर, परदेशी बंधे, शैलेष बंधे, अंकित पटेल, देवानंद निर्मलकर सहित बड़ी संख्‍या में वार्डवासी मौजूद रहे।