राजनांदगाव । लगातार सत्रह वर्षों से चली आ रही रावण दहन की परम्परा के व्यवस्थित आयोजन हेतु छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। म्युनिसिपल स्कूल प्रागण की सम्पूर्ण साज-सज्जा पूर्ण हो गई है व असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त बेरिकेटिंग व्यवस्था के साथ विभिन्न वर्ग वार बैठक व्यवस्था पूर्ण कर दी गई है। 61 फिट ऊंचा विशाल रावण के पुतला दहन हेतु तैयार है एवं दर्शको को मंत्र मुग्ध करने वाली मोहक आतिशबाजी की भी तैयारियां मुंबई से आई टीम ने पूरी कर ली गई हैं। समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी ने बताया की दशहरा उत्सव का आनंद लेने आए दर्शकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसकी समुचित व्यवस्था के साथ पार्कीग आदि भी व्यवस्था की गई है साथ ही महिलाओं व बच्चों की सुविधा के लिए सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम कर दिए गए हैं एवं उक्त कार्यक्रम की पूर्ण निगरानी सी.सी.टी.वी. कैमरे द्वारा की जाएगी।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रमन सिंह जी अध्यक्ष विधानसभा छत्तिसगढ़, संतोष पाण्डे सांसद राजनांदगांव, विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिषेक सिंह मधुसूदन यादवजी, अशोक शर्मा, हेमा देशमुख . खूबचंद पारख जी एवं अन्य गण्मान्य अतिथिगण उपस्थित होंगे।
सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती मुंबई से सा रे गा मा पा एवं इंडीयन आईडल की प्रतिभागी एवं पार्श्व गायिक शनमुखा प्रिया का साथ निभाने राईजिंग स्टार के प्रतिभागी रहे अमय दाते एवं उनकी टीम आ रही है। वे अपने मधुर गीतों से से संस्कार धानी के संगीत प्रेमी बंधुओ को मुग्ध करेगें। शनमुखा प्रिया राम आएंगे…… रामा रामा रामा अई गीरी नंदीनी…. एवं अमय दाते गणपती माझा लालबागा चा राजा…… मौज मस्ती. जैसे गीतों से संगीत प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह बनायी है। साथ ही इंडीयन आईडल के चर्चीत प्रतिभागी होने के कारण टेलीविजन के माध्यम से देश प्रत्येक घरो में देखे व सुने जाते रहे है।
विजयादशमी रावण दहन उत्सव के व्यवस्थीत आयोजन हेतु पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारीयां कर ली है। कई मार्गों को डायवर्ट कर उचित रूप से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ जन महोत्सव समिति द्वारा विजयादशमी कार्यक्रम के आयोजन हेतु म्युनिसिपल स्कूल के सामने फ्लाई ओव्हर के नीचे (आरक्षित पर्किंग), महावीर चौक से भगत सिंह चौक के बीच फ्लाई ओव्हर के नीचे (मोटर सायकल पार्किंग), गुरुनानक चौक के पास फ्लाई ओव्हर के नीचे एवं गुरूद्वारा के पास, पुराना अस्पताल, बूढा तालाब के पास, शीतला मंदिर नया मार्ग के किनारे किया जावेगा।
मैदान में गेट क्र. 01 लॉ कॉलेज के सामने जी.ई. रोड से, गेट क्र. 02 फव्वारा चौक (पुत्री शाला) कांच घर के सामने से, गेट क्र. 03 भवानी द्वार (नीरज स्कुल गली) से प्रवेश दिया जावेगा, फैमीली पास से केवल परिवार के साथ ही प्रवेश दिया जावेगा।