वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस ग्राम सुखरी में धूमधाम से मनाया गया

डोंगरगांव, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुखरी में आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज के तत्वावधान में वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस गरिमामय आयोजन के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक बूढ़ा देव पूजा और मांदर की थाप पर निकाली गई कलश यात्रा के साथ हुई, जो पूरे गांव में भ्रमण करती हुई आयोजन स्थल तक पहुँची।

बलिदान दिवस के अवसर पर रानी दुर्गावती की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विभा साहू उपस्थित रहीं, जबकि अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गनेश साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सुखरी के सरपंच घनश्याम साहू शामिल हुए।

इस अवसर पर विभा साहू ने वीरांगना रानी दुर्गावती के अद्वितीय बलिदान और साहस को स्मरण करते हुए कहा कि, “रानी दुर्गावती ने अल्प आयु में ही मुगल आक्रांताओं को लोहे के चने चबवाए थे। उनका जीवन संघर्ष, बलिदान और शौर्य का प्रतीक है। आज पूरा देश उनके साहस को नमन करता है।

कार्यक्रम में ध्रुव गोंड़ समाज के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से खम्मन ठाकुर, मोहन साहू, दुर्दासन साहू, तुलसी ठाकुर, नकुल ठाकुर, लोकनाथ ठाकुर, मेघनाथ साहू, पुनारद साहू, रेसम साहू, बेदूराम, चुम्मन साहू, मानिक मण्डावी, नरसिंग यादव साहू, कीर्तन ठाकुर, बिरजू निषाद, संजीव साहू, तामसिंग अरकरा, ढालसिंग मण्डावी, ओम प्रकाश कतलाम, परसराम, शुक्ल सिंह, चित्रांखन अरकरा, लोकनाथ अरकरा, नकुल अरकरा, मानिक मण्डावी, हेमराय मांडवी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन समाज में वीरांगना रानी दुर्गावती की स्मृति और उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और समाजजनों की सहभागिता ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।