डोंगरगाँव | डोंगरगाँव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जंगलपुर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में रविवार, 22 जून को तीरंदाज़ी प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह शिविर विगत दो माह से लगातार संचालित किया जा रहा था, जिसमें क्षेत्र के 65 बच्चों ने नियमित रूप से भाग लेकर तीरंदाज़ी की बारीकियाँ सीखी।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विभा साहू उपस्थित रहीं। अध्यक्षता ग्राम जंगलपुर के भूपेन्द्र साहू ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनक सिन्हा कोटरासरार मौजूद रहे।
अपने संबोधन में श्रीमती विभा साहू ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारण का महत्व बताते हुए कहा, “किसी भी कार्य को करने से पहले यदि हम लक्ष्य तय कर लें, तो सफलता निश्चित रूप से हमारे कदम चूमती है।”
समारोह के दौरान अतिथियों को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया एवं विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर इस अवसर को पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ ऐतिहासिक बनाया गया।
मुख्य प्रशिक्षक राहुल साहू तथा सहायक प्रशिक्षक कुशल रजक व भूपेन्द्र सिन्हा ने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से ग्रामीण अंचल के उन बच्चों के लिए था, जिन्हें प्रशिक्षण के अभाव में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता। गर्मी की छुट्टियों में आयोजित इस शिविर ने उन्हें एक नया मंच प्रदान किया।
प्रशिक्षण के अंत में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
सीनियर अंडर-17 वर्ग में अर्जुन साहू, संस्कार वर्मा एवं निखिल साहू ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए।
सब-जूनियर अंडर-14 वर्ग में प्रणय ने प्रथम, टिकेश्वर द्वितीय एवं चमन ने स्थान प्राप्त किया।
मिनी अंडर-10 वर्ग में मिष्टी सिन्हा, भव्य साहू और यश ऊइके ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य पुनारद यादव, अजय साहू, रोशनी साहू, कृष्णकुमार साहू, ज्योति यादव, नेमबाई साहू, देवनारायण साहू एवं गीता प्रजापति सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की तलाश और उन्हें मंच प्रदान करने की दिशा में यह शिविर एक सराहनीय पहल साबित हुआ है।