राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव के आगाज के बाद भाजपा द्वारा अब चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। महापौर प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने वार्डों में मतदाताओं से सघन जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है । आज बजरंगपुर नवागांव में बजरंगबली मंदिर में दर्शन उपरांत उन्होंने अपने प्रचार अभियान का वार्ड नंबर 1 से शुरुआत किया, एवं वहां उपस्थित पार्षद प्रत्याशी खेमलाल साहू के साथ उन्होंने मतदाताओं से घर-घर संपर्क करते हुवे बड़ी विनम्रता के साथ भाजपा के कमल निशान पर 11 फरवरी को वोट देने का आह्वान किया । तत्पश्चात मधुसूदन यादव वार्ड नंबर 2 में पार्षद प्रत्याशी सावन वर्मा के साथ मतदाताओं से रूबरू हुए और स्थानीय समस्याओं की जानकारी भी प्राप्त की ।तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 3 पार्षद प्रत्याशी कमलेश बंदे के साथ उन्होंने वार्ड का भ्रमण किया. मतदाताओं से सीधा संपर्क किया और वोट अपील की । देर शाम को मधुसूदन यादव वार्ड क्रमांक 7 और 8 में पार्षद प्रत्याशी तृप्ति पात्रे और मनोहर यादव के साथ रामनगर मोतीपुर एवं शीतला पारा पहुंचे।
मतदाताओं के साथ चर्चा में उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि राजनांदगांव की जनता उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करेगी और वह अपना पूरा ध्यान मूलभूत समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ शहर सवारने और संवर्धन का कार्य करेंगे। इसके लिए उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में डॉ रमन सिंह के साथ मिलकर व्यापक कार्य योजना भी बनाई है।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज वार्ड क्रमांक 7 और आठ में कुछ वरिष्ठ बुजुर्गों ने मधुसूदन यादव को पीठ थपथपा कर आशीर्वाद दिया और दुआएं भी दी।
वार्ड भ्रमण के दौरान मंडल अध्यक्ष सुमित भाटिया, अजीत जैन, राजेंद्र जैन बंटू, जसराज राठौर, फ्रांसिस सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
मधुसूदन यादव का आज का दौरा
आज भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव वार्ड क्रमांक 51 हरदी दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे, वार्ड क्रमांक 50 सिंगदई दोपहर 4:00 बजे पहुंचेंगे,शाम 5:00 बजे वार्ड नंबर 49 मोहड़ पहुंचेंगे। तत्पश्चात संध्या 6:30 बजे वार्ड नंबर 48 मोहरा के मतदाताओं से संपर्क करेंगे और रात्रि 7:30 बजे वार्ड नंबर 48 नंदई तथा वार्ड नंबर 40 में रात्रि 8:30 बजे पहुंच कर मतदाताओं से संपर्क कर अपनी बात रखेंगे।
Offcanvas menu