छात्रावास अधीक्षक परीक्षा के लिए रूट चार्ट जारी, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना

– परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के लिए मार्गदर्शिका, हेल्पलाइन नंबर जारी, सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध

        मोहला 13 सितंबर 2024। व्यापम द्वारा 15 सितंबर को आयोजित होने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में तैयारी पूरी कर ली गई है।   व्यापम द्वारा आयोजित होने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कलेक्टर  श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में  जिला मोहला-मानपुर -अम्बागढ़ चौकी के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के आसानी से पहुंचने हेतु इन केंद्रों के लिए रूट चार्ट जारी किया गया है। परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु 5502 परीक्षार्थीयों के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा हेतु विकासखंड अम्बागढ़ चौकी के सोनसायटोला केंद्र हेतु राजनांदगांव, मोहला, दल्ली-राजहरा की ओर से आने  वाले परीक्षार्थी अम्बागढ़ चौकी हाईवे हाथीकन्हार से सोनसायटोला तथा बालक हायर सेकेण्डरी बांधाबाजार परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थी बांधाबाजार से 1 कि.मी. ढाढूटोला मार्ग का प्रयोग करेंगे। कौड़ीकसा परीक्षा केंद्र हेतु मुख्य मार्ग अं. चौकी, मोहला-मानपुर मार्ग का उपयोग करेंगे। इस केन्द्र की दूरी अं.चौकी से 8 कि.मी. तथा मोहला से चौकी मार्ग पर 17 कि.मी. है।
       विकास खण्ड मोहला के परीक्षा केंद्र खड़गांव परीक्षा केंद्र हेतु अंबागढ़ चौकी से मोहला, गोटाटोला तथा दल्ली-राजहरा की ओर से आने वाले हाईवे शेरपार तथा औंधी मानपुर की ओर से आने वाले परीक्षार्थी पानाबरस, कोरल दंड, भावसा, भर्रीटोला से कहडबरी होकर तथा मोहला वाले एकटकन्हार, दिघवाड़ी होकर पहुँच सकते हैं। पानाबरस परीक्षा केंद्र मोहला से 13 कि.मी. पर  स्थित है। इस केन्द्र हेतु परीक्षार्थी मुख्य मार्ग मोहला-मानपुर का उपयोग कर सकेंगे। साथ ही  परीक्षा केंद्र रेंगाकठेरा हेतु मोहला से गोटाटोला मार्ग होकर विजयपुर से तथा दल्ली-राजहरा की ओर से आने वाले खड़गांव गोटाटोला मार्ग होकर विजयपुर से 2 कि.मी. रेंगाकठेरा केन्द्र पहुंचे।
        परीक्षा केंद्र कोर्रामटोला मोहला से 11 कि.मी. हेतु मोहला से           खड़गांव मार्ग का उपयोग कर एवं दल्ली राजहरा की ओर से आने वाले परीक्षार्थी खड़गांव से एकटकन्हार होकर पहुँच सकते हैं। गोटाटोला परीक्षा केंद्र पहुँचने के लिए चिल्हाटी व अं.चौकी की ओर से आने वाले हाईवे दनगढ़ सोमाटोला मार्ग तथा दल्ली-राजहरा से आने वाले दल्ली, गोटाटोला व मोहला-मानपुर से आने वाले परीक्षार्थी मोहला, गोटाटोला मार्ग का उपयोग कर आसानी से अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुँच सकते हैं। जिले के अन्य परीक्षा केंद्र जिला व ब्लॉक मुख्यालयों तथा मुख्य मार्ग में स्थित होने के कारण सहजता से पहुँच सकते हैं। जिले के व्यापम परीक्षा के नोडल अधिकारी श्री अविनाश ठाकुर द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है। परीक्षार्थी परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी व परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के 8319066934 या 9755122337, 9993558952 इन नंबरों पर संपर्क कर सकेंगे। किसी भी असुविधा से बचने के लिए  जिले के एक्स, इंस्टाग्राम में रुट चार्ट का पीडीएफ भी अपलोड कर दिया गया है।