पोहा, मुरमुरा उत्पादक संघ ने कृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया*

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा मुरमुरा,पोहा पर मंडी टैक्स पर (1%,) एक प्रतिशत की राहत देकर मुरमुरा,पोहा उद्योग को पुनः नई ऊर्जा दे दी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश मुरमुरा,पोहा उत्पादक संघ के पदाधिकारी गण,भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश महासचिव रूपचंद भीमनानी के नेतृत्व में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम जी से रायपुर में सौजन्य मुलाकात करके आभार व्यक्त किया l

ज्ञातव्य हो की वर्तमान में मंडी शुल्क के 2% प्रतिशत होने से पोहा, मुरमुरा उद्योग अन्य पड़ोसी राज्यों के उत्पादकों से स्पर्धा में ठहर नहीं पा रहे थे,अधिक शुल्क की मार से उद्यमी संकट में थे और क्रमशः उद्योग शिथिल होकर बंदी की ओर जा रहे थे,जिससे प्रदेश में पोहा, मुरमुरा उद्योग में कार्य कर रहे लगभग 25000 अकुशल श्रमिकों का भविष्य भी संकट में आ जाता।

मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त संबंध में पोहा मुरमुरा उत्पादक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुकरेजा ने बताया की रूपचंद जी के प्रयासों से डॉ रमन सिंह एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने विषय की गंभीरता को देखते हुए त्वरित सहयोग प्रदान किया और सम्बंधित विभाग से समन्वय कराया और विगत दिवस विधानसभा के पटल पर वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने उक्त प्रस्ताव को पटल पर पारित करने का संकल्प पेश किया तत्पश्चात कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने उक्त समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए तत्काल ही मंडी शुल्क को एक प्रतिशत करने की सहमति देते हुए प्रस्ताव स्वीकार किया l

जिससे पोहा, मुरमुरा संघ में खुशी की लहर छा गई, पोहा, मुरमुरा उत्पादक संघ के सैकड़ो मिलर्स एवं हजारों मजदूर सरकार की इस व्यवस्था से खुश दिखाई दिए तथा इस कार्य हेतु चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अमर परवानी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवरतन शर्मा से मिले सहयोग का भी आभार व्यक्त किया l

राजनांदगांव के पोहा मुरमुरा उद्योग अध्यक्ष पंपी अग्रवाल,सहित प्रदेश कार्यकारिणी से अमर छाबड़िया, अनिल सचदेवा,शंकर किंग रानी, प्रेम गोविंदानी सूरज खंडेलवाल आदित्य अग्रवाल ने कृषि मंत्री राम विचार नेताम को  गुलदस्ता देकर आभार व्यक्त किया सभी पदाधिकारी ने एक स्वर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिल से आभार व्यक्त किया ।