राजनांदगांव पुलिस का कबाड़ दुकानों पर एक्शन, संदिग्ध सामग्री को लेकर चला सघन जांच अभियान

राजनांदगांव, ।जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए राजनांदगांव पुलिस ने शनिवार को जिलेभर में कबाड़ दुकानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

अभियान के तहत थाना कोतवाली, ओ.पी. चिखली, थाना बसंतपुर, थाना लालबाग, थाना सोमनी, थाना घुमका, थाना छुरिया, थाना गैंदाटोला, थाना डोंगरगढ़, ओ.पी. तुमड़ीबोड़ और ओ.पी. चिचोला के अंतर्गत आने वाले कबाड़ी दुकानों की बारीकी से जांच की गई। पुलिस टीमों ने दुकानों में मौजूद सामग्री की जांच की और वहां रखे वाहनों के दस्तावेजों की पुष्टि की।

हालांकि इस जांच के दौरान किसी भी दुकान में कोई संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई, लेकिन सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि यदि भविष्य में कोई भी संदिग्ध सामान या व्यक्ति नजर आए तो उसकी तत्काल सूचना संबंधित थाना को दें। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों का नाम, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी भी नोट करने को कहा गया है।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन कबाड़ी दुकानों में दस्तावेजों की कमी पाई जाएगी, उनके खिलाफ शीघ्र ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।