नगर पंचायत डोंगरगांव में अब सिर्फ विकास ही विकास होगा
डोंगरगांव । नगर पंचायत डोंगरगांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने पहले भाषण में विकास और सिर्फ विकास की बात की है। साथ उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में सभी देवतुल्य मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। पुराने बस स्टैण्ड के खुले मैदान में शपथ ग्रहण का आयोजन शहर में पहली बार हुआ। जिसकी शहरवासी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।
नगर के पुराने बस स्टैंड में शनिवार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अध्यक्ष अंजू त्रिपाठी सहित 15 वार्डों के पार्षद जिनमें वार्ड 1 की गीता सलामे, वार्ड क्रमांक 2 की निर्मला मालेकर, वार्ड 3 के प्रियंक जैन, वार्ड 4 के रोहित गुप्ता, वार्ड 5 के प्रफुल्ल जैन, वार्ड 6 की गायत्री यादव, वार्ड 7 के कोमल साहू, वार्ड 8 की नाफिशा सिद्दीक बड़गुजर, वार्ड 9 के लीलाराम मंडलोई, वार्ड 10 के लक्ष्मीनारायण सेन, वार्ड 11 के सद्दाम खत्री, वार्ड12 के दुर्गेश रामटेके, वार्ड 13 के मनबोधी पटेल, वार्ड 14 के पुरषोत्तम साहू तथा वार्ड 15 की पार्षद पद्मिनी ठाकुर ने अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली। इस दौरान नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती त्रिपाठी ने लोकमाता अहिल्याबाई होलकर को आदर्श मानकर संकल्प लेकर अपने उद्बोधन में कहा कि 15 वर्षों तक डोंगरगांव के विकास में जो कमी रही है, उसे हमारी टीम के साथ पूरा करेंगे और नगर में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। मैं आप सभी के लिए हमेशा उपस्थित हूँ। केंद्र और राज्य में भी हमारी सरकार है, ऐसे में ना राशि की कमी होगी और ना ही विकास की। मैं और हमारे सभी 15 पार्षद मिलकर नगर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और अब चहुंमुखी विकास होगा।
इस गरिमामय आयोजन में अतिथि के रूप में मुख्य रूप से उपस्थित दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ जिन्हें चुने थे वो विजयी हुए। महिला दिवस में महिला अध्यक्ष और उनकी टीम ने शपथ ली है, जो गौरवशाली क्षण है। पार्षद चुनाव जीतना राजनीतिक पाठशाला का पहला कदम होता है। जिसमें जिला और राज्य से कैसे सहयोग लेना है और अधिकारियों से कैसे काम कराना है, इसका अनुभव होता है। उन्होंने ने पार्टी के बड़े लीडर का जिक्र किया और पार्षद से मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक के सफर की बात कही।