छुरिया । नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत नगर पंचायत छुरिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों ने दुर्ग विधानसभा के विधायक गजेन्द्र यादव, प्रदेश भाजपा महामंत्री भरत वर्मा एवं नगर पंचायत चुनाव प्रभारी दिनेश गांधी, रविन्द्र कैष्णव, रमेश पटेल, नीलू शर्मा सौरभकोठारी, चंद्रिका प्रसाद डड़सेना, एमडी ठाकुर, जगजीत सिंह भाटिया, गीता घासी साहू अशोक चौधरी, कैलाश शर्मा, हिरेन्द्र साहू, एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव, जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय सिन्हा, जनपद उपाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बीरम बाई की उपस्थिति में शपथ ली। नगर पंचायत द्वारा नये बस स्टैण्ड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में डोंगरगांव अनुविभागीय अधिकारी श्रीकांत कोर्राम ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल एवं पार्षदों को पद एवं गोपीनयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव ने नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल एवं पार्षदों को अशीर्वाद एवं शुभकामना देते हुए कहा कि छुरिया की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताते हुए भरपूर आशीर्वाद दिया है और उनके आशीर्वाद को फलीभूत करने विकास के काम होंगे। उन्होंने कहा कि जनता की इच्छा और आकांक्षा के मुताबिक नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाकर संवारना है। विकास कार्य को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार भरपूर सहयोग करेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल ने शपथ ग्रहण के पश्चात अपने उद्बोधन में कहा कि मुझ पर छुरिया नगर की जनता ने विश्वास जताया है। मैं हृदय से उनका आभारी हूं। उसके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जो विश्वास किया। उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा। नगर के विकास में पांच साल पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ नगर की जनता की सेवा करने तत्पर एवं अग्रसर खूंगा। नगर के विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ विकास की ओर ले जाना मेरा सतत् प्रयास रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा मण्डल अध्यक्ष कान्ता साहू, गैंदाटोला मण्डल अध्यक्ष खिलेश्वर साहू विजय पटेल, शेखर भरद्वाज, भाजपा मीडिया प्रभारी राधेश्याम शर्मा, सुरेन्द्र सिंह भाटिया, मोनू गुप्ता, प्रिंस भाटिया, विक्रांत श्रीवास्तव, राजेश्वर धुर्वे, अशोक मस्काम, चीनी पटेल, सीमा सिन्हा, संगीता यादव, तहसीलदार विजय कोठारी, नायब तहसीलदार विजय साहू, नगर पंचायत सीएमओ अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पार्षद नहीं पहुंचे
नगर पंचायत द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह से कांग्रेस पार्षदों के साथ निर्दलीय पार्षद ने दूरी बनाए रखी और शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे, जो नगर में चर्चा का विषय रहा।