लंबे समय से अवैध उत्खनन करने वाले निर्वाचित पंच की गाड़ीयों को मौके से किया गया जप्त

मुड़पार नदी से रेत का अवैध उत्खनन करने वालों ने एनीकेट के गेट का दरवाजा खोला

डोंगरगढ़ । रेत माफियाओं द्वारा रेत के अवैध उत्खनन के लिए नदी पर बने एनीकट के गेट को खोले जाने का मामला प्रकाश में आया है। जागरूक ग्रामीणों द्वारा प्रशासन के समक्ष की गई शिकायत को संज्ञान में लेकर जिला कलेक्टर के निर्देश पर डोंगरगढ़ सिंचाई विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मौके से रेत के अवैध खनन में उपयोग की जाने वाली गाड़ियों को जप्त कर थाना डोंगरगढ़ प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया है।
अधिकारियों द्वारा शिकायत पर शासन ने की कार्रवाई गाड़ी में रेत भरकर ने मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि, मुड़पार एनीकट में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एनीकट का गेट खोलने से आम निस्तार के लिए क्षेत्रवासियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दिनांक 08 मार्च को मुड़पार एनीकट का गेल खोलने की सूचना दूरभाष पर प्राप्त हुई। जिसका स्थल निरीक्षण करने पर पाया गया की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एनीकेट का गेट खोलकर बंद कर दिया गया। जिससे आम निस्तार एवं पशुओं के पानी के लिए आवश्यक उपयोगी पानी व्यर्थ बह गया। मौका निरीक्षण पर पाया गया की एक माजदा जाया जा रहा था। रेत का उत्खनन एनीकेट के डाउनस्ट्रीम से किया जा रहा था एवं मौके पर उक्त माजदा के अलावा दो ट्रेक्टर भी था, जिसकी जानकारी राजस्व विभाग को दी गई। राजस्व विभाग द्वारा स्थल पर पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी से निवेदन किया गया कि, गेट खोलने वाले व्यक्ति पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाये।