पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र कुमार मसिया ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा कहा पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा

मोहला :—-मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के पार्टी से इस्तीफा देने का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ दिन पूर्व मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसोड़ सहित दर्जन भर अन्य पदाधिकारी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था वही अब पिछले 3 पंचवर्षीय में कांग्रेस पार्टी से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहें बीरेंद्र कुमार मसिया ने भी कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता व सभी विंग से बीते कल इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्याग पत्र मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरजीत सिंह को सौंपा है। उन्होंने मीडिया में आज शुक्रवार सुबह 11 बजे बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर रही है और ऐसे नए कार्यकर्ताओं को टिकिट दे रही है जो चुनाव नहीं जीत सकते। मसीया ने इस बार भी जिला पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकिट मांगा था पर कांग्रेस पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर दिया। टिकिट ना मिलने से नाराज नाराज मसीया ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है।