बाजार चौक मंडाई महोत्सव 15 को ,रात्रि मे सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग सरोवर की प्रस्तुति

अंबागढ़ चौकी:- नगर के बाजार चौक में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 नवंबर दिन शुक्रवार को मंडाई महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जय दुर्गा उत्सव समिति सुभाष चौक एवं जय माँ शीतला मेला-मंडई समिति एवं समस्त नगरवासियों के तत्वाधान में मंडाई महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रात्रि कालीन लोगों के भरपूर मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम भूपेंद्र साहू कृत रंग-सरोवर का रंगारंग आयोजन रखा गया है। ग्रामीणजनो ने क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लेने जय दुर्गा उत्सव समिति सुभाष चौक एवं जय माँ शीतला मेला-मंडई समिति ने आग्रह किया है।