डोंगरगांव में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: अवैध रेत परिवहन में लिप्त 5 ट्रैक्टर जब्त, तहसीलदार पीएल नाग के नेतृत्व में छापेमारी

डोंगरगांव, 31 मई।
क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए डोंगरगांव प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार तड़के तहसीलदार पीएल नाग के नेतृत्व में ग्राम रातापायली में की गई छापेमारी में 5 ट्रैक्टरों को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया। यह कार्रवाई राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसीलदार पीएल नाग को 31 मई की सुबह सूचना मिली कि ग्राम रातापायली के पास नदी से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही वे बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे और छापेमारी कर 5 ट्रैक्टरों को रेत परिवहन करते हुए जब्त किया।

जब्त किए गए ट्रैक्टर और चालक इस प्रकार हैं:

सीजी 08 एएन 2440 – चालक: भीषम साहू

सीजी 08 बीए 9851 – चालक: ज्ञानू साहू

सीजी 08 पी 4830 – चालक: जीतेंद्र साहू

सीजी 07 बीएक्स 8102 – चालक: मनीष साहू

सीजी 08 एपी 8218 – चालक: गोविंद सिन्हा

इन सभी ट्रैक्टरों को पुलिस थाना डोंगरगांव में सुपुर्द किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया से बात करते हुए तहसीलदार पीएल नाग ने कहा, “प्राकृतिक संसाधनों की लूट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध खनन के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा।”

इस कार्रवाई में तहसील के पटवारी योगेश सहारे, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल रहे।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर प्रभावी अंकुश लगेगा।