सदभावना पूर्वक होली त्यौहार मनाने, रहा बैठक
राजनांदगांव।जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के द्वारा थाना गैंदाटोला में थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्राम सरपंच, पटेल, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं कोटवारों की उपस्थिति में होली त्यौहार के पूर्व शांति एवं सदभावना पूर्वक होली त्यौहार मनाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के गांव के सरपंच, पंच और जनप्रतिनिधियों द्वारा होली के अवसर पर होने वाली समस्याएं एवं उनके निराकरण विषयों पर चर्चा किया गया व पुलिस द्वारा सद्भावना पूर्वक होली त्यौहार मनाए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया साथ ही सभी ग्राम सरपंचों को अपने-अपने गांव में सदभावना पूर्वक होली त्यौहार मनाने लोगों को समझाइश देने अपील किया गया।
उक्त बैठक में थाना गैंदाटोला क्षेत्र के ग्राम पटेल, ग्राम सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्राम कोटवार एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहे।