डोंगरगांव । सडक़ सुरक्षा माह अंतर्गत नगर के पुराना सरकारी अस्पताल परिसर में कल 24 जनवरी को जनजागरूकता हेतु नि:शुल्क हेलमेट वितरण, रक्तदान शिविर तथा लर्निंग लाइसेंस हेतु शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया है। हेलमेट संगवारी परिवार द्वारा प्रेस क्लब तथा श्री नंदेश्वर गौशाला परिवार के सहयोग से आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क आवश्यक सहायक उपकरण वितरण हेतु भी पंजीयन किया जायेगा।
हेलमेट संगवारी परिवार तथा कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र साहू ने बताया कि नगर में पहली बार आयोजित इस तरह के आयोजन में मुख्यअतिथि कलेक्टर संजय अग्रवाल होंगे तथा अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग करेंगे। इसके अलावा अनेक बुद्धिजीवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। शिविर में शिविर स्थल पर ही लर्निंग लाइसेंस हेतु पंजीयन, दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण के लिए पंजीयन, विशाल रक्तदान शिविर के अलावा जरूरतमंदों को नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया जायेगा। अंचलवासियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लेने की अपील की गई है।
——————-
Offcanvas menu