0 ग्राम में निकाली गई प्रभात फेरी
अंबागढ़ चौकी:- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष में बड़े धूमधाम से शाकंभरी जयंती महोत्सव ग्राम बागनारा में मनाया गया, प्रभातफेरी पश्चात शाकंभरी देवी की पूजा-अर्चना कर ग्राम व समाज की खुशहाली की कामना की गई।
कोसरिया मरार पटेल समाज परिक्षेत्र अं चौकी के अध्यक्ष बिंक्षवार सिंह पटेल के नेतृत्व में ग्राम बागनारा पर शाकंभरी जयंती महोत्सव आज बागनारा के मरार पटेल समाज द्वारा प्रभात फेरी निकालते हुए बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, साथ ही श्री पटेल ने बताया कि मरार समाज साग-भाजी का उत्पादन कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। सब्जियों के अधिक उत्पादन के लिए आधुनिक पद्धतियों से जुड़ने की आवश्यकता है और इसके लिए शिक्षा भी जरूरी है, मरार पटेल समाज केवल साग-भाजी के नाम से ही नहीं बल्कि लगन, मेहनत और ईमानदारी के नाम से भी जाना पहचाना जाता है। कार्यक्रम के बाद संध्या भोजन भण्डारा किया गया, जिसमें सर्व समाज उपस्थित थे।