0 ईद मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन को लेकर हुई बैठक
अंबागढ़ चौकी-: स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी ईद मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन को देखते हुए शांति ढंग से मनाने व किसी प्रकार के हुड़दंगियो द्वारा शांति भंग ना हो इसको मद्देनजर रखते हुए चर्चा की गई। साथ ही माननीय हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाने की अपील की।
ज्ञात हो कि ईद मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए थाना प्रभारी अश्वनी राठौर, तहसीलदार अनुरीमा टोप्पो, सीएमओ गिरीश कुमार चंद्रा ने समितियों व ईद मिलादुन्नबी कमेटी से हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की, बैठक में थाना प्रभारी अश्वनी राठौर, तहसीलदार अनुरीमा टोप्पो, सीएमओ गिरीश कुमार चंद्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या ताम्रकार, पार्षद साधना सिंह, पार्षद मोहसिन खान, पार्षद धर्मेंद्र साहू, पार्षद मनीष बसोड, पार्षद सुरेश नेताम, पार्षद विजय यादव, शिव सेना प्रमुख दिनेश ताम्रकार, अधिवक्ता रफीक खान, शिखर वर्मा, अजहरुद्दीन, साहिर खान, शिवम , देवेश साहू, भीम नायक, ग्राम पटेल दामोदर शर्मा, ललित बघेल, गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी सहित नगर के जनप्रतिनिधि व पत्रकार गण मौजूद थे।
Offcanvas menu