चिरचारी खुर्द गांव में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, गांव में फैली सनसनीडोंगरगांव थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस कर रही जांच

डोंगरगांव, ब्लॉक छुरिया के चिरचारी खुर्द गांव थाना डोंगरगांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। महेश साहू (उम्र लगभग 40 वर्ष), पिता स्वर्गीय बिहारी लाल साहू, जो पिछले 4 दिनों से लापता था,का शव आज उसके ही घर की बाड़ी में पेड़ से फांसी पर लटका हुआ पाया गया।
बताया जा रहा है कि मृतक महेश साहू के घर में मकान निर्माण का काम चल रहा था। साथ ही पास ही एक और मकान निर्माण कार्य भी हो रहा था, जहाँ काम कर रहे मजदूरों ने आसपास से बदबू आने की जानकारी दी थी। मजदूरों का कहना है कि बदबू पिछले दो दिनों से महसूस हो रही थी, लेकिन आज बदबू अधिक तेज होने के बाद जब उन्होंने खोजबीन की तो बाड़ी में युवक का शव फंदे से लटका दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर मजदूरों में हड़कंप मच गया और पूरे गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत डोंगरगांव पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
मृतक अपने पीछे दो बेटियां और दो बेटे को छोड़ गया है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन परिजनों व ग्रामीणों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा।