राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
थाना सोमनी, कोतवाली, चौकी चिखली, पुलिस लाइन और सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने ग्राम मनगटा-बनबघेरा के जंगल में जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को मौके पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल ₹47,300 नगद, 52 पत्तियों की ताश, 2 कीपैड मोबाइल, 8 एंड्रॉयड मोबाइल तथा 17 दोपहिया वाहन, जिसकी अनुमानित कुल कीमत ₹9,11,300 बताई जा रही है, जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
- शुभम देवांगन (27), नंदई रोड, कुआ चौक
- रामेश्वर यादव, जमात पारा, वार्ड 24
- दिनेश यादव (34), गुरुनानक चौक, वार्ड 15
- लक्ष्मण साहू (42), पेंड्री, वार्ड 20
- जय प्रकाश (52), बजरंगपुर, नवांगांव
- श्यामु सोनकर (51), सागर नगर
- गुपेश कुमार (44), अर्जुंदा, बालोद
- सुनील जांगड़े (39), स्टेशनपारा, चिखली
- उत्तम भारती (42), कुआ चौक
- मोहम्मद अख्तर (36), छुईखदान, टिकरीपारा
- ताजु शेख (54), कोहका, भिलाई
- खेमचंद साहू (40), नवांगांव
- अश्वनी कुमार (42), शाखा कोर्राय
- सुरेंद्र साहू (32), टोलागांव
- दीपक राजपूत (32), क्लब चौक, बसंतपुर
सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत कानूनी कार्यवाही की गई है।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना सोमनी प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन व उनकी टीम, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, चौकी चिखली व पुलिस लाइन राजनांदगांव के स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस ने इस रेड को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्यवाहियां जारी रहेंगी।