विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ जनता के सुख- दुख में घर पहुंचे डॉ रमन

राजनंदगांव,  31 मई ।

क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव विधानसभा पहुंचे और सुशासन त्यौहार के साथ अपने विधानसभा के विभिन्न ग्रामों के लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल हुए।

     मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉ रमन सिंह आज दोपहर 12 बजे देवादा स्थित संचिता लॉन पहुंचे, जहां पर भाजपा नेता विनोद लुल्ला के सुपुत्र   नैतिक का यज्ञोपतित कार्यक्रम आयोजित था, जनेऊ संस्कार में शामिल होने के बाद डॉ रमन सिंह गौरव पथ स्थित ऑडिटोरियम पहुंचे, जहां पर पंजीयन विभाग की 10 क्रांतिकारी परिवर्तित योजनाओं की जानकारी उन्होंने प्रदान की। तत्पश्चात डॉ रमन सिंह ग्राम सिंघोला में सुशासन त्यौहार के समापन शिविर में पहुंचे, जहां पर उन्होंने ग्रामीण जनों से मुलाकात कर लोगों का हाल-चाल पूछा और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु दिशा निर्देश भी दिया। तत्पश्चात डॉ रमन सिंह ग्राम बोथीपारखुर्द पहुंचे, जहां पर भाजपा कार्यकर्ता हेमदीप के भाई के विवाह समारोह में शामिल होकर नवदंपति को शुभकामनाएं दी।

तत्पश्चात डॉ रमन सिंह ने स्पीकर हाउस में शहर के गणमान्य नागरिकों से मेल मुलाकात करते हुए लोगों की जन समस्या को सुना। और देर शाम को डॉक्टर रमन सिंह अचानकपुर भाटापारा पहुंचे, जहां पर श्री सिंह ने तीन विभिन्न कार्यक्रमों के शिलान्यास,लोकार्पण  कार्यक्रम में शामिल हुए।

 *कुलबीर छाबड़ा को पितृत्व शोक पर सांत्वना देने पहुंचे डॉ रमन*

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा को उनके पिता स्व. श्री गुरुचरण सिंह जी छाबड़ा के दुखद निधन पर शोक सांत्वना व्यक्त करने हेतु सोनारपारा स्थित उनके निवास स्थान पहुंच कर शोक संतृप्त परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की ….