हिमांशु दिलीप शुक्ला पुनः बने मेन ऑफ द मैच (प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी)

)

वनांचल साल्हेवारा में आयोजित मां बंजारी स्पोर्टिंग क्लब क्रिकेट समिति (35 वर्ष पूर्व का नामकरण )के तत्वावधान में आयोजित रात्रिकालीन फ्लड लाइट टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी टीम की ओर से बेहतर प्रदर्शन का मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार साल्हेवारा के समीपस्थ ग्राम पंचायत भाजिडोंगरी के ग्राम प्रमुख धुरवा राम खुसरो से प्राप्त करते हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी हिमांशु शुक्ला।
मैच का जबरदस्त रोमांच ये था दिल की धड़कन बढ़ा देने वाला रोमांच में कामेंट्रेटर राजकुमार सेन के मुखारबिंद से निकलते शब्द की बीपी सुगर के मरीज अपनी दवाइयां साथ मे लेकर बैठे व तत्काल मंच पर बैठे डॉ जगदीश पांडे का ढाढस डरे नही मैं सम्हाल लूँगा के बीच आखरी ओवर में 06 बालों में 18 रन की जरूरत 1ली बाल वॉइड में 1 रन प्रसप्त 1ली बाल एकदम आसान शॉट मिसफील्ड ने चौका दे दिया 4 रन प्राप्त 2री बाल में सिंगल बची शेष 04 गेंद 12 रन की आवश्यकता आयोजन समिति के पदाधिकारी सोनू खान भी मंच पर इधर उधर टहलते हुवे व्यग्र व बेचैन रोमांच के चलते हिमांशु स्ट्राइक पर 3री बाल पर हिमांशु का गगनचुम्बी स्ट्रेट शॉट 6 रन व 4थी बाल पर फिर उसी दिशा में वही शॉट मैदान में भारी कोलाहल हो हल्ला व 2 गेंद शेष रहते हिमांशु जिस टीम में खेल रहे उसने शानदार भरपूर रोमांच देता धड़कने बढ़ाता मैच जीत लिया मैदान में जबरदस्त भागादौड़ी अनियंत्रित उत्साह दर्शकों का व भारी कोलाहल।।