धर्मनगरी में धूम धाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

डोंगरगढ़ । धर्मनगरी में श्री हनुमान युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी धूम धाम के साथ मनाया गया जिसमें जन्मोसव के पूर्व विशाल बाइक रैली नगर भ्रमण करते हुए महावीर मंदिर प्रांगण पहुची जिसमे मातृशक्ति,शक्ति वाहिनी की माताएं बहने शामिल हुई श्री राम व हनुमान जी के जयकारे के साथ नगर भ्रमण किया साथ ही युवाओ ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई जिसमे नगर को तोरण, झंडे गेट लाइट से सजाया गया है। समिति के हनी गुप्ता ने बताया दूसरे दिन हनुमान जी के पांच निशान व ठाकुर जी के साथ निकली इस वर्ष यह आयोजन का 12 वर्ष पूर्ण हुआ मां भवानी ढोल धुमाल की प्रस्तुति आकर्षण,राम दरबार बग्गी में विराजमान रहे गोंदिया से बाहुबली हनुमान लीला वानरों, साथ ही बाहुबली हनुमान शिव जी धुमाल के धुन में युवा थिरकते हुए महावीर मंदिर प्रांगण पहुंचे साथ ही रात्रि प्रसादी की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। 20 वर्षो से श्री हनुमान भक्त भंडारा समिति करती आ रही है विशाल महाप्रसादी भंडारा जिसे ग्रहण करने शहर व आसपास के ग्रामीण अचंल के भक्तगण आते है दोपहर 12:00 बजे महाआरती कर श्री हनुमान जन्म उत्सव मनाया गया। बड़ी संख्या में हनुमान भक्त आयोजन में शामिल हुए व युवा समिति ने इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग का आभार व्यक्त किया गया। सेवा पंडाल लगा कर शोभायात्रा यात्रा किया गया स्वागत जिसमें मनोज गुप्ता व समूह,तापड़िया परिवार,कांग्रेस पार्टी,भैया जी परिवार,प्रकाश नरेडी परिवार,रिच कैफे,भारती जनता पार्टी व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,कच्छ गुर्जर गुजराती समाज,आशाराम बापू परिवार,रोबी चाउमीन,रघुनंदन भक्त युवा समिति,एकता मंच,गुरुद्वारा समिति,मारुति नंदन भक्त समिति,बिंदल परिवार,महाकाल भक्त समिति,नागसेन बौद्ध विहार समिति,दीपक ठाकुर मान होटल,सिद्धि विनायक, सरफू भाई मौलाना परिवार के द्वारा स्वागत में स्वल्पाहार व पेयजल वितरण किया गया आयोजन में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री रामजी भारती विधायिका हर्षिता स्वामी बघेल,नगर अध्यक्ष रमन डोंगरे,उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसमीत सिंह बन्नौआना,कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय राजसिंह,विश्वनाथ यादव,प्रकाश यादव,तरुण हथेल,भारत सिंह ठाकुर,सत्य प्रकाश मिश्रा,राजू ठाकुर, सरफराज नवाज,बंटू तापड़िया,बालमुकुंद तराने,बब्ली नामदेव,कन्हैया अग्रवाल,काजू अग्रवाल,नीरज चौरड़िया,हिमांशु गुप्ता,अक्षय चौरड़िया,कमल किशोर शर्मा,भीष्म प्रताप सिंह,नितिन शर्मा,अमन नामदेव,निशांत शर्मा,प्रशांत गभने,शुभम नामदेव,अविनाश पोद्दार,मोहित तराने,आशीष तराने,आलोक प्रताप सिंह,ज्योति बड़वाईक,अचला ठाकुर,शिवम सिंह,सविता दरगड,लक्ष्मी यादव,रेखा राजेश राघोर्ते,ऋषभ डाकहा,शुभम परिहार,विमल अग्रवाल,गोलू चौधरी,राजन सिंह,आदित्य मिश्रा,विवेक शर्मा,युवराज सिंह,अविनाश शर्मा,शिवम विलाश गभने,युवराज साहू,अन्य सदस्य उपस्थित रहे कर आयोजन को सफल बनाया।

रिपोर्ट महेन्द्र शर्मा बँटी