स्टेट स्कूल मॉर्निंग क्लब का गठन

राजनांदगांव।विगत कई वर्षों से मॉर्निंग क्लब स्टेट स्कूल में स्थापित है अध्यक्ष जी का कार्यकाल खत्म हुआ पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने अपना इस्तीफा दिया और उनकी अध्यक्षता में और पुराने नए सदस्य मॉर्निंग क्लब के पुराने नए सदस्यों द्वारा नई टीम का गठन किया गया जिसमें जयकिशन शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया और सचिव पद के लिए अब्दुल कादिर कुरैशी को चुना गया
जिसमें विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हॉकी मृणाल चौबे अंतराष्ट्रीय अंपायर शकील अहमद महेंद्र दाऊ पिंकू खान कुलदीप भाई एन आई एस कोच अनुराज श्रीवास्तव राष्ट्रीय अंपायर अभिनव भाई सचिन भाई कुंदन वाहने रोनित मेश्राम प्रिंस मानिकपुरी आदि लोग उपस्थित थे नव नियुक्त अध्यक्ष ने कहा की मैं इस क्लब से 15 वर्षो से जुड़ा हुआ हु और आगे भी सभी खेलो के खिलाड़ियों के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव कोशिश करूंगा और आने वाले समय में मॉर्निंग क्लब द्वारा कई टूर्नामेंट भी कराए जायेंगे