महाराजपुर के कारखानों से निकल रहा गंदा पानी नदी का पानी हो रहा दूषित

पानी जगरीला होने से मछलियां मर रही है, ग्रामीणों को हो रही खुजली, बीमार


डोंगरगांव l समीपस्थ ग्राम पंचायत आसरा के आश्रित ग्राम आड़ाम में ग्रामीणों को कारखानों से निकलने वाले दूषित पानी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है l ग्राम आड़ाम के ग्रामीणों ने बताया कि चिचोला के समीप ग्राम महाराजपुर में कई कारखाने है जहाँ का वेस्ट पानी फैक्ट्री से निकलकर नदी में जा रहा है l फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा पानी जो नदी में जा रहा है वह नदी के मार्ग से होते हुए हमारे गांव आड़ामतक पहुंच गए हैं l फैक्ट्री से निकलने वाला पानी इतना गंदा है कि पानी में रहने वाले मछली और जीव मर रहे हैं l

ग्रामीणों को पानी का उपयोग करने से हो रही तबियत खराब
ग्रामीणों ने बताया कि पहले नदी का पानी पूरा गांव उपयोग में लाता था, नहाने, पशुओं को नहलाने, कपड़े धोने के काम में आता था l पर पिछले दो वर्ष से नदी में गंदा पानी आने के कारण ग्रामीणों को नदी का पानी चुने से भी डर लगता है, यादी कोई इस पानी में नहा ले तो पूरे शरीर में खुजली औऱ तरह तरह के रोग होने लगते हैं l

कई बार हो चुकी है शिकायत
इस समस्या को लेकर कई बार ग्रामीण इसकी शिकायत तहसीलदार और एसडीएम को की जा चुकी है, इसके बाद भी इस समस्या का निवारण नही हो पाया है l ग्रामीणों का कहना है कि कारखाने मालिक के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिये और गंदा पानी निकाशी और जमा करने के लिए उचित व्यवस्था बनाई जाए l जिससे यह पानी आगे जाकर और भी गांव में ये समस्या उत्पन्न न हो l

नदी में मिलने से नदी का पानी भी हो रहा दूषित
बड़े नदी में मिलने से नदी का पानी भी दूषित हो रहा है जिससे कई शहरों में इसका पानी जा रहा है और कई तरह की बीमारी पैदा हो रहा है l

तहसीलदार छुरिया विजय कोठारी ने बताया कि इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की है, इसकी जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी