महापौर हेमा देशमुख द्वारा वार्ड 12 शिक्षक नगर मंे महिला जीम व पार्षद कार्यालय का लोकार्पण

 

राजनांदगांव 26 नवम्बर। संविधान दिवस के अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड नं. 12 स्थित शिक्षक नगर में अधोसंरचना मद अंतर्गत 12 लाख रूपये की लागत से महिला जीम व पार्षद कार्यालय का फिता काट कर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री विवेक वासनिक, लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, वार्ड पार्षद श्री सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद श्रीमती पुर्णिमा नागदेव,नामांकित पार्षद श्री ऐजाजुल रहमान व प्रभात गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यर्क्रम में अतिथियों का वार्ड के अब्बास खान, भोजु भाई, महेन्द्र बंसोड, धनराज बैद, चंद्रिका बैद, रूपेश सोनी, मोहन साहू, बी.पी. मेश्राम, हरिश शेन्डे, राजा रामटेके, आशिष रामटेके, दीपक खापर्डे, रोशन सुखदेवे, विद्या तिरपुडे,कौशल्या मेश्राम, प्रतिमा बोरकर, पविता बंसोड, प्रभा सुखदेवे, लीला गोसाई, खेलन वाल्दे ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। उसके पूर्व अतिथियों द्वारा महिला जीम व पार्षद कार्यालय का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने संविधान दिवस की बधाई देते हुये कहा कि 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया, जिसमें हमे सामाजिक, आथिक और राजनैतिक न्याय, विचार की अभिव्यक्ति के साथ साथ महिला सशक्तिकरण का अधिकार मिला। महिला जीम खूल जाने से वार्ड की महिलाओं को शारीरिक व्यायाम करने में सुविधा होगी और इसी प्रकार वार्ड कार्यालय खूलने से वार्डवासियों की समस्याओं का वार्ड में ही निराकरण होगा।
राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री विवेक वासनिक ने कहा कि बाबा साहब आम्बेडकर के बताये रास्तों पर हमे चलना है। उनके द्वारा बनाये गये संविधान को आज ही के दिन अंगीकृत किया गया, जिसमें व्यक्ति के साथ साथ समाज का हित समाहित है। इस अवसर पर सहायक अभियंता श्री कामना सिंह यादव, उप अभियंता श्री हरिशंकर वर्मा सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
3,803FollowersFollow
20,900SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Open chat