इंस्टाग्राम के माध्यम से युवती से दोस्ती कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

राजनांदगांव।जिले के थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थिया दिनांक 19/05/2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि,आरोपी राहुल यादव जो अपने आप को म०प्र० का रहने वाला बताता है, जिससे 01 वर्ष पूर्व इस्टाग्राम के माध्यम से जान पहचान हुयी थी। दोनो आपस में बातचीत करते थे। दिनांक 02/08/2022 को राजनांदगांव आकर डोंगरगढ़ ले जाकर शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है। मेरे द्वारा शादी करने कहने पर इंकार कर रहा है और अपना सही नाम पता नही बता रहा है कि, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 294/2023 धारा 376,(2)(एन) भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये जिले के वरिष्ठ अधिकारियों  के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ एमन कुमार साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रार्थिया द्वारा दिये गये इस्टाग्राम चेटिंग के स्कीन सॉट व नंबरो की जांच सायबर सेल की मदद से करने पर आरोपी म०प्र० हरदा का निवासी होना पता चला। जिनकी गिरफ्तारी के लिये तत्काल टीम म.प्र. हरदा रवाना किया गया। आरोपी के निवास पर हरदा पुलिस की मदद से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें *आरोपी राहुल यादव पिता स्व. शिव नारायण उम्र 22 साल निवासी बारंगी थाना छीपाबंड जिला हरदा मध्यप्रदेश* को पकड़ा गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया,आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से दिनांक 25/05/2023 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया।

सराहनीय कार्य :- सउनि ठगिया चंद्रवंशी, सउनि तुलाराम बांक, आरक्षक 1689 रोहित सिंह, आरक्षक 1639 श्रीनिवास राव की भूमिका सराहनीय रहा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
3,803FollowersFollow
20,900SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Open chat