मवेशी तस्करी में संलिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव।जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु थाना छुरिया पुलिस द्वारा पुनः कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.05.2023 के रात्रि जरिये मुखबीर के सूचना प्राप्त हुआ कि अशोक लिलेण्ड वाहन क्रमांक MH 40 CD 9430 में अवैध रूप से मवेशी तस्करी होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हमराह प्रधान आरक्षक 744, 1335 आरक्षक 296, 1588, 1683, 1243 डायल 112 के स्टाफ एवं सुनील यादव एवं बसंत रजक के फारेस्ट नाका कल्लूबंजारी पहुंचकर नाकाबंदी किया गया। नाकाबंदी के दौरान चिचोला की तरफ से आ रही अशोक लिलेण्ड वाहन क्रमांक MH 40 CD 9430 को रोकर डाला से तालपतरी हटाकर चेक किया गया डाला के अंदर 15 नग गाय, 05 नग बैल, 15 नग बछडा एवं 06 नग बछिया कुल 41 नग मवेशी कीमती 1,67,000/-रूपये को बिना चारा-पानी के क्रुरतापूर्वक कत्लखाना ले जा रहे थे। उक्त मवेशी एवं अशोक लिलेण्ड वाहन क्रमांक MH 40 CD 9430 कीमती 12,00,000/-रूपये जुमला कीमती 13,67,000/-रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।

आरोपी वाहन चालक 01.वाहन चालक तिलक बोरकर पिता भागवत बोरकर उम्र 41 साल साकिन प्लाट नंबर 798 पवन नगर वजरी लेआउट नागपुर थाना यशोधरा नगर (महाराष्ट्र) 02.अब्दुल सोयेब पिता अब्दुल आलीम उम्र 32 साल साकिन कलमना रोड कैंसर हांस्पिटल के पास नागपुर थाना यशोधरा नगर जिला नागपुर(महाराष्ट्र) 03. संजय पान्से पिता महादेव पान्से उम्र 36 साल साकिन माडा कालोनी कपिल नगर मानस मंदिर नागपुर थाना जरीपटका जिला नागपुर (महाराष्ट्र) का कृत्य धारा 11 डीईएफ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 4, 6, 10 कृषक पशु परि0 अधिनियम एवं 47-ए, 47-सी, 48, 49, 52 छत्तीसगढ पशु परि0 अधिनियम का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जप्तषुदा कुल 41 नग मवेशी को नंदनी गौशाला हालेकोसा में सुरक्षार्थ रखा गया है। चोरी हुए मवेशी के मालिक जप्त गायों की शिनाख्तगी कर सकते है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा, प्रधान आरक्षक 744 अफजल खान, 1335 मनोज साहू, आरक्षक 296 रोहित मंडावी, 1588 जशवंत पटेल, 1683 अषश्वन वर्मा, 1243 लक्षमण नेताम डायल 112 में तैनात आरक्षक 1650 तिलक कंवर, चालक शैलेन्द्र वर्मा का विशेष योगदान रहा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
3,803FollowersFollow
20,900SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Open chat