मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा लगातार चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को निवेश की राशि लौटाई जा रही

मोहला 25 मई 2023। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिले में चिटफण्ड कंपनी के निवेशकों की राशि वापसी के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर  एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में सहारा इंडिया कंपनी एवं शुभ सांई देवकान इंडिया लिमिटेड के निवेशकों को राशि लौटाई जा रही है। सहारा इंडिया कंपनी के अंतर्गत सहारियान ई-मल्टीपरपस सोसायटी लिमिटेड, सहारा क्यूशॉप यूनिक प्रोडक्ट रेंज लिमिटेड एवं सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के निवेशकों से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन सहारा इंडिया कंपनी द्वारा कराया गया।
जिले में चिटफंट कंपनी के कुल 1 हजार 954 निवेशकों को 86 लाख 77 हजार 420 रूपए का भुगतान तहसीलों के माध्यम से कराया जा चुका है। सहारा इंडिया कंपनी के 1285 निवेशकों को 85 लाख 15 हजार 931 रूपए तथा शुभ सांई देवकान इंडिया कंपनी के 669 निवेशकों को 1 लाख 61 हजार 489 रूपए की राशि लौटाई गई है। जिले में अब तक सहारा इंडिया कंपनी के अंतर्गत अंबागढ़ चौकी तहसील के 1208 निवेशकों को 82 लाख 48 हजार रूपए, मोहला तहसील के 77 निवेशकों को 2 लाख 67 हजार 920 रूपए तथा शुभ सांई देवकान इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत अंबागढ़ चौकी तहसील के 602 निवेशकों 1 लाख 49 हजार 763 रूपए एवं मोहला तहसील के 67 निवेशकों को 11 हजार 726 रूपए की राशि लौटाई गई है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
3,803FollowersFollow
20,900SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Open chat