मॉं शीतला व महाकाली की प्राणप्रतिष्ठा समारोह

 

डोंगरगाँव : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 14 मटिया में नवनिर्मित मंदिर में माँ शीतला व महाकाली की प्राणप्रतिष्ठा का प्रादुर्भाव कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है। उपरांत गगनभेदी वैदिक मंत्रोच्चारण से नगर में भक्तिमय बयार बहने लगी है। वेदाचार्य शशांक शर्मा राजाखुज्जी एवं आचार्य दल के द्वारा संपूर्ण पूजन व अनुष्ठान संपन्न कराए जा रहे हैं।

आचार्य शशांक शर्मा जी आचार्य, उपाचार्य आकाश वत्स जी एवं पंच विप्रदेव द्वारा यह शीतला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पांच दिवसीय पूजन प्रथम दिवस महाराज जी द्वारा सुंदर कलश यात्रा, जलाधिवास, मंगलमयी आरती द्वितीय दिवस की पूजा में आचार्यों द्वारा वेदी का पूजन अनाधिवास सम्पन्न हुआ। तृतीय दिवस की बेला में मां भगवती शीतला देवी सहित माँ ललिता देवी किया गया और फलाधिवास पुष्पाधिवास उपाचार्य के आकाश वत्स सहित आकाश पांडेय, राहुल शर्मा एवं वीरेंद्र तिवारी द्वारा पूजन अधिवास पूरा हुआ आयोजन मंदिर समिति ने बताया है ।

कि नवनिर्मित मन्दिर में 5 दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा समारोह अंतर्गत प्रथम दिवस कलश शोभायात्रा एवं संध्या आरती व जलाधिवास संपन्न कराया गया। वहीं द्वितीय दिवस अन्नाधिवास संपादित हुआ जानकारी अनुसार तृतीय दिवस पुष्पाधिवास व फलाधिवास होगा। चतुर्थ दिवस शैय्याधिवास एवं अंतिम दिवस 22 मार्च को प्राणप्रतिष्ठा संपादित कराया जायेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
3,803FollowersFollow
20,900SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Open chat