कबाड़ से जुगाड़ राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत एफएलएन-टीएलएम जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक डोमन सिंह तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला परियोजना संचालक अमित कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ एफएलएन-टीएलएम मेला का आयोजन डा. बल्देव प्रसाद मिश्र हायर सेकेन्ड्री बसंतपुर के सभाकक्ष में डीईओ डीएमसी एवं एपीसी पेड़ागाजी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस वर्ष राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिताओं के लिए फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (एफएलएन) को थीम बनाकर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
अविभाजित राजनांदगांव जिले के सभी प्राथमिक शालाओं से प्रथम चरण में संकुल स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक शाला से रोचक एवं प्रभावी टीएलएम बनाकर शिक्षक अपने संकुल में लेकर आए संकुल में टीएमएल की उपादेयता, सीखने में महत्वपूर्ण भूमिका, उपयोग में आसानी, रख-रखाव एवं लंबी अवधि तक उपयोग कर सकने की क्षमता आदि को ध्यान में रखते हुए बेस्ट टीएमएल का चयन संकुल स्तर पर किया गया।
द्वितीय चरण में प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड स्तर पर आयोजित की गई तथा सभी संकुल से बेस्ट चयनित टीएमएल को विकासखंड स्तर पर आयोजित मेले में प्रदर्शित किया गया। तृतीय चरण में विकासखंड स्तर पर चयनित बेस्ट टीएमएल को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया।
अविभाजित जिला राजनादगांव के प्रत्येक विकासखंड से .3 भाषा-एवं 3 गणित के चयनित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी शिक्षकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के द्वारा एफएलएन के थीम पर आधारित कबाड़ से जुगाड़ स्वनिर्मित मॉडल का प्रदर्शन किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
डा. बल्देव प्रसाद मिश्र हायर सेकेन्ड्री स्कूल बसंतपुर में आयोजित जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेले में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह द्वारा शिक्षकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रदर्शित मॉडल का हर विद्यालयों में बेहतर उपयोग करें। विद्यार्थियों में एफएलएन दक्षताओं का विकास करने हेतु प्रेरित किया। डीएमसी  सतीश ब्यौहरे ने कहा कि कबाड़ से जुगाड़ टीचिंग लर्निंग मटेरियल प्रदर्शनी मेला के आयोजन से शिक्षकों में टीचिंग लर्निंग मटेरियल पर आधारित शिक्षण की प्रवृत्ति जागृत होगी। साथ ही बच्चों में टीएलएम के माध्यम से विषयवस्तु की अवधारणा तथा आधारभूत मूल दक्षताओं का विकास आसानी से होगा।
वहीं शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ स्वनिर्मित मॉडल प्रदर्शनी टीएलएम भाषा में विकासखंड. राजनांदगांव से अंबर यादव प्रथम, द्वितीय राजेश कुमार प्रजापति विकासखंड खैरागढ एवं तृतीय  कोनिका सोनी विकासखंड डोंगरगांव ने प्राप्त किया। इसी प्रकार टीएलएम गणित में विकासखंड राजनांदगांव से  रोहित कुमार साहू प्रथम विकासखंड, खैरागढ़ से शेख आजम प्रा.शा. अमली पारा द्वितीय एवं अभी श्रीमती प्रीतिबाला डोगरगढ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीएलएम मेले में चयनित सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त संस्थाओं के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर और साथ ही 14  शिक्षकों सीएसी एवं बीआरसी को एफएलएन में बेहतर कार्य करने पर सम्मान पत्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पीआर झाड़े एपीसी, आदर्श वासनिक एपीसी, श्रीमती पूनम पटेल, कुमारी चेतना चंद्राकर, भगत सिंह ठाकुर, अमिताभ सक्सेना,  कुलदीप देवांगन, रोशन बैग मिर्जा, गुफरान सिद्धकी, श्रीमती कमला सिन्हा, श्रीमती बबीता गिरी, श्रीमती विद्यावती साहू, श्रीमती चंद्रवली साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पीआर झाड़े एपीसी जिला परियोजना कार्यालय तथा आभार प्रदर्शन भगत सिंह ठाकुर बीआरसी ने किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
3,803FollowersFollow
20,900SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Open chat