राजनांदगांव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना और पद्मावत महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज रविवार को महाराणा प्रताप भवन में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर हेमा देशमुख होंगी वहीं अध्यक्षता खुज्जी विधानसभा विधायक छन्नी साहू करेंगी कार्यक्रम को लेकर के तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राजपूत महिला महासभा व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना तथा पद्मावत महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में न्यू चंद्रा कॉलोनी स्थित महाराणा प्रताप भवन में महिला शक्ति का सम्मान किया जाना है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खैरागढ़ एसपी अंकिता शर्मा राजनांदगांव एडिशनल एसपी पद्मश्री तवर डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स (जीएसटी) श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर हरितवाल व वरिष्ठ अधिवक्ता तथा समाजसेवी शारदा तिवारी होंगी. छत्तीसगढ़ राजपूत महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाना है जो सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी- मितानिन, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, समाज कल्याण एवं विभिन्न क्षेत्रों में जिले एवं प्रदेश में सक्रिय रूप से काम करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा.
लगाई जाएगी प्रदर्शनी
कार्यक्रम में पद्मावत महिला कल्याण समिति द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. समाज की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए समूह बनाकर काम किया जा रहा है महिला समूहों द्वारा अलग-अलग उत्पाद बनाए जा रहे हैं जो कि आयोजन के दौरान प्रदर्शनी में उपलब्ध रहेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश भर से सामाजिक पदाधिकारी गण शामिल होगें. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है वहीं कार्यक्रम की तैयारियां काफी जोरों से चल रही हैं. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरांगना सुषमा सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अर्चना सिंह परिहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कनकलता सिंह, अनामिका सिंह गौतम,सुधा पवार, रेखा सिंह,रश्मि भारद्वाज,रेणु सिंह, रीना सिंह, संजु सिंह,नीमा राजावत, ममता राठोर, स्वाती सिंह, निर्मला कल्चुरि,आभा सिंह,निशा सेंगर,निशा सिंह डिंपल भदौरिया, सूर्यबाला सिंह,अदिति सिंह, मनीषा सिंह, मोनालिसा सिंह, श्रुति सिंह,रितिका सिंह, स्नेहा सिंह, रश्मि ठाकुर,प्रिया सिंह सहित समाज से जुड़ी महिलाएं शामिल हुई.