राजनांदगांव / निकटस्थ ग्राम सुंदरा में गुरुवार को कोसरिया यादव समाज का सामाजिक बैठक सहित होली मिलन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।इस अवसर पर सिंगद ई सर्किल के बड़ी संख्या में यादव बंधु जन सम्मिलित हुए। सर्किल अध्यक्ष -विशारद यादव उपाध्यक्ष- पवन यादव, सचिव- बलराम यादव ,सह-सचिव मनोज यादव संरक्षक श्री लाल यादव भगवान श्री यादव सरपंच बसंत यादव और गीता यादव की उपस्थिति में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरिया यादव समाज द्वारा अपने आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण के मुख से निसृत हुई वाणी गीता की हर वर्ष धूमधाम के साथ जयंती कार्यक्रम मनाया जाएगा । अध्यक्ष ने कहा आने वाले समय में समाज द्वारा गीता जयंती का आयोजन के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं का सम्मान किया जाएगा । उन्होंने समाज के महिला एवं युवा संगठन को मजबूत करना की बात कही । संरक्षक -शिवलाल यादव ने आदर्श विवाह पर जोर दिया । वहीं सह सचिव मनोज यादव ने होली मिलन पर भाईचारा और एकता पर सुंदर उद्बोधन दिए ।
भगवान श्री यादव ने महिलाओं को संगठित होकर समाज में अपनी भागीदारी निभाने की बात कही । इस दौरान यादव बंधुओं द्वारा एक दूसरे पर रंग गुलाल लगा कर होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई । कार्यक्रम में होली के रंग में भीगी एक से बढ़कर एक काव्य रचनाओं के साथ कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रामीण कवि व समाज के उपाध्यक्ष पवन यादव “पहुंना” ने लोगों से जमकर वाह वाही लूटी । इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ से सुनीता यादव ,चंदाबाई यादव संतोष यादव गुंजे्श्वरी यादव, चंद्रिका यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सुंदरा के पंच गोवर्धन यादव ने किया।