कुष्ठ जागरूकता अभियान का प्रारंभ किया

राजनांदगांव/ कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला में 30 जनवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान (एस.एल.ए.सी.) प्रारंभ किया गया है । कुष्ठ निवारण दिवस 30 जनवरी को महात्मा गांधी के तेल चित्र में माल्यारोपण कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला राजनांदगांव में डॉ. ए.के. बंसोड़ ने किया एवं दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
कुष्ठ उन्नमूलन कार्यक्रम में जन जागरूकता के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकाली गई व कुष्ठ रोग की पहचान, जांच व उपचार करने लाउडस्पीकर से शहरी क्षेत्र में प्रचार – प्रसार किया गया । ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामसभा में ग्राम प्रमुखों के द्वारा कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति  के साथ भेदभाव नही करने की अपील किया गया, साथ ही ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों ने कुष्ठ रोग की शीघ्र पहचान कर उपचार करवाने की शपथ लिया गया । स्कूलों मे कुष्ठ प्रश्नोत्तरी आयोजित कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया जावेगा ।
उक्त कार्यक्रम में जिला कुष्ठ अधिकारी, डॉ. सुदेश बंसोड़, ए.एस.ओ.  एम.आर. ठाकुर, एन.एम.ए.   संतोष चौहान,  तन्मय घोष,  भगवती शर्मा,  एस.पी, निमजे,  के. एल. चंद्रवंशी,  मेघनाथ भूआर्य,  कमल गौतम एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी का सराहनीय योगदान है ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
3,743FollowersFollow
20,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Open chat