राजनांदगांव। भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय पर्वतरोहण शिविर कुर्सीयांग दाजिलिंग में बीते दिनों में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ से 11 जिले शामिल हुए राजनांदगांव जिले से रमेश दास साहू स्काउट मास्टर के नेतृत्व में 4 स्काउट्स एवं 5 गाइड स्कूल 10 शामिल हुए। इस शिविर में दार्जिलिंग में हिमालय पर्वतारोहण संस्थान कुर्सियांग के शहीद पार्क म्यूजियम चाय बागान बीएसएफ शिविर स्थल रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर ले जाया गया।इस शिविर में बच्चों ने बिना बर्तन के खाना बनाना, निशानेबाजी राइफल तीर कमान भी सीखें। छत्तीसगढ़ के प्रभारी नागेश्वर साहू ने डीओसी doc कोरिया के सफल नेतृत्व में यह पर्वतरोहण शिविर संपन्न हुआ। सभी बच्चे सुरक्षित अपने घर पहुंच गए, इस शिविर की सफलता पर राजनांदगांव जिले के जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला सचिव श्री देवेंद्र अंबादे जिला प्रशिक्षण आयुक्त विनोद हथेल, जिला संगठन आयुक्त मयूख् श्रीवास्तव, जिला सह सचिव विरेंद्र टेबुलकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी वाई डी साहू सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रावटे मैंडम ने पूरे राजनांदगांव की टीम को बधाई दी ।बधाई देने की कड़ी में जिला स्काउट गाइड नोडल अधिकारी उषा चटर्जी, हरडुवा के समस्त स्टाफ विकासखंड बीआरसी भगत सिंह ठाकुर सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।