0 आबकारी उपनिरीक्षक कार्यालय में लगे बोर्ड का
0 खबर के बाद आनन -फानन में जिला राजनांदगांव को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी अंकित किया गया
0जतन चंडिका न्यूज़ की खबर का असर
अंबागढ़ चौकी :- आबकारी उप निरीक्षक कार्यालय के सामने लगे बोर्ड में जिला राजनांदगांव अंकित था, जो जिला अस्तित्व में आने के बाद आज पर्यंत तक जिला राजनांदगांव लिखा हुआ था जिसका जतन चंडिका न्यूज़ में नहीं बदला गया कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक का बोर्ड शीर्षक के नाम से कहां प्रकाशित किया गया, जिसका आज आबकारी विभाग को नोटिस दिया गया, खबर प्रकाशन के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा आनन-फानन में राजनांदगांव जिला का हटाकर जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी अंकित किया गया।
दिया गया नोटिस, मांगा जवाब – एसडीएम
अनुविभागीय दंडाधिकारी हेमंत भूआर्य ने खबर प्रकाशन के बाद कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक के सामने लगे बोर्ड में जिला राजनांदगांव को हटाकर जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी करवाया साथ ही संबंधित अधिकारियों को नोटिस भी भेजा गया।