2 फरवरी को भाजपा करेगी “जर्जर सड़क के नवनिर्माण”*पद यात्रा व नेशनल हाईवे पर चक्कजाम : रविन्द्र वैष्णव

छुरिया : भारतीय जनता पार्टी जिला के महामंत्री  रविन्द्र वैष्णव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि विकासखंड ,छुरिया के अनेक गाँवों के सडकों का खस्ताहाल व जर्जर सडकों का निर्माण करने संबधी विभाग व क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराने के बाद भी आज पर्यन्त तक निर्माण कार्य चालू नही होने के चलते अंचल के ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है । इसी मुद्दों को लेकर वनांचल के ग्राम खोभा में 12 गाँवों के ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी के साथ एक बड़ी बैठक कर *सड़क बनाव* पैदल यात्रा करने की रुप रेखा तैयार की गई है। ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं को भी बैठक में रखी गई,इन्ही सभी मुद्दों को लेकर पैदल यात्रा में लगभग 12 गाँवों के लगभग हजारों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति का अनुमान लगाया गया है,इस यात्रा में प्रमुख रुप से पन्डरापानी,जोब,मरककसा,मोरकुटुम्ब,जैतगुन्ड्रा,कटेन्गाटोला
खोभा,पेन्ड्रीडीह,तेलीनबांधा,भर्रीटोला,सड़क चिरचारी के ग्रामीण व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थित हो सकते है । पहला यात्रा में पन्ड्रापानी से जोब,जोब से लेकर सड़क चिरचारी तक सड़क बनाने व क्षेत्र के अनेक समस्याओं के समाधन सम्बंधी छुरिया नगर के भेंट मुलाकात मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू के द्वारा किये गये घोषणा के झूठे वादों की पोल खोलने व इसे जन मानस तक पहुचाने तथा अतिशीघ्र सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने की माँग रखी जायेगी । यात्रा जैतगुन्ड्रा के बूढ़ादेव मन्दिर में एकत्रित होकर देव पूजन के बाद 10 बजे सुबह पदयात्रा की शुरुवात होगी । ये यात्रा सीधे खोभा से भर्रीटोला फिर भर्रीटोला से सड़क चिरचारी में सभा फिर नेशनल हाइवे को चक्कजाम करने की रणनीति बनाई गई है। खोभा में हुए इस बैठक में मुख्यरुप से जी,एस,मिश्रा पूर्व कलेक्टर/सहप्रभारी जिला,रविन्द्र वैष्णव,महामंत्री जिला भाजपा,एम डी ठाकुर,उपाध्यक्ष प्रदेश अनु जनजाति मोर्चा,चन्द्रिका प्रसाद डड़सेना,जिला उपाध्यक्ष,कैलाश शर्मा,किरण वैष्णव ललिता चन्द्रवंशी,राधेश्याम शर्मा जगजीतसिंह भाटिया,हीरेंद्र साहू,राजेश सिन्घी,गुलाब गोस्वामी,गोपाल साहू,संजय सिन्हा,खिलेश्वर साहू,बोधन साहू,अजय पटेल,शेखर भरतद्वाज,पदम साहू,मयाराम,मनीष जैन,परमानंद कुन्जाम,धनेश्वर कोर्राम्ं धन्नायादव,धरमवीर चन्द्रवंशी,शंकर साहू,शत्रुहन चन्द्रवंशी,मानिक चन्द्रवंशी,दयाराम ,ईश्वर लड़े,इठोबा चौहान दयाल मांडवी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ रही।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles