राजनांदगांव/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में लीगल एड डिफेंस
काउंसिल सिस्टम (एलएडीसीएस) के कार्यालय का शुभारंभ माननीय मुख्य न्यायाधीश मुख्य
संरक्षक न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर
के कार्यापालक अध्यक्ष एवं छ0ग0 उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति माननीय गौतम भादुड़ी के द्वारा
माननीय छग उच्च न्यायालय बिलासपुर से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिए 1 पद, डिप्टी
चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के लिए 2 पद एवं असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के
लिये 2 पद स्वीकृत है। उक्त कार्यक्रम में माननीय न्यायमूर्तिगण एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित
रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री
विनय कुमार कश्यप द्वारा लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम, राजनांदगांव (एलएडीसीएस) के
कार्यालय का अनावरण शिलालेख द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में समस्त न्यायाधीशगण,
समस्त अधिवक्तागण, समस्त कर्मचारीगण, पैरालीगल वॉलिटियर उपस्थित रहे। जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव में चीफ लीगल एंड डिफेंस काउसिंल के पद में श्री योगेश कुमार
दुरगकर, डिप्टी चीफ डिफेंस कांउसिल के पद हेतु श्री महेश कुमार देवांगन एवं श्री प्रवीण कुमार
मल्ल तथा अस्सिटेंट लीगल आफ डिफेंस काउंसिल के पद हेतु श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर एवं श्री
मुकेश कुमार अहिरवार चयनित हुये।