राजनांदगांव।डोंगरगढ़ विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ग्राम रामाटोला में संपन्न हुई…. दो दिवसीय इस ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कुल 7 जोन के 630 बच्चो ने भाग लिया , जिसमे खो खो ,कबड्डी ,रस्सा कस्सी,विभिन्न दौड़ प्रतियोगिता सहित कई खेलो का आयोजन किया गया था, ब्लॉक स्तरीय इस खेल प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतियोगी अब जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो छुरिया ब्लाक के जोशीलमती गांव में आयोजित होगा….
दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में आज बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के अध्यक्ष भावेश सिंह, जनपद सदस्य महेश सेन, विशिष्ट अतिथि पोषण साहू ग्राम प्रधान, हेमलाल देवांगन, करमचंद देवांगन, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्ररेखा मंडावी ने की , वह इस अवसर पर प्राचार्य सिद्धार्थ मेश्राम और विकास खंड शिक्षा अधिकारी फते राम कोसरिया सहित समस्त प्राचार्य एवं शिक्षक गण भी मौजूद रहे….
दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जहां व्यायाम शिक्षकों में पी एल मडामे, त्रिलोक जांबूलकर, बाबू राव जनबंधु ,देवेंद्र अंबादे, ईश्वर निर्मलकर, राकेश रामटेके, मंगल कोकड़िया, धनलक्ष्मी महोबिया, इंदु मेश्राम का योगदान रहा…. निर्णायक गणों में तुलसी मंडावी ,मोती ठाकुर, मनीष बडोले, शिवराम वर्मा, दशरथ मंडावी, डी एल महोबिया, राजेश राजपूत ,राजेंद्र साहू, पंचशीला सहारे, सी चंद्रवंशी, देवेंद्र नागर, लीलाराम चंद्रवंशी , रति राम कन्नौजे का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ….
वही विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह ने बच्चों से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी सर्वांगीण विकास में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है…. वही विकास खंड शिक्षा अधिकारी फते राम कोसरिया ने कोरोना काल के बाद आयोजित किए गए इस विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों,ग्राम वासियों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों का आभार प्रकट किया….
दो दिवसीय इस विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में गोपी वर्मा, श्रवण यदु,विष्णु उपाध्याय , सी के वर्मा , रत्नेश देशमुख,जय प्रकाश सिन्हा, एन डी गौरी ,शिव कुमार वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होंने इतने अल्प समय में इतने वृहद स्तर के कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना सराहनीय योगदान दिया….