राजनांदगांव। बुजुर्गों की सेवा ही सच्ची सेवा है, उनकी सेहत का ख्याल रखा जाए। इस उद्देश्य का प्रचार-प्रसार करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिले में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगाकर बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता अपनाने हेतु लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के आयोजन के विषय में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक व नोडल अधिकारी को पत्र के माध्यम से कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं में 1 से 15 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल ओपीडी सेवा प्रदान की जाएगी, जिसमें मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, स्त्री रोग, नेत्र रोग, मनोरोग-साइकोलॉजिस्ट व फिजियोथेरेपिस्ट की सेवाएं ली जाएगी। साथ ही जन समुदाय में जागरुकता लाने हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर पर वयोवृद्ध स्वास्थ्य संरक्षण पर आधारित आईईसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें माईकिंग, विडियो, ऑडियो, रेडियो जिंगल, बैनर-पोस्टर, पाम्पलेट व दिवार लेखन इत्यादि को शामिल किया गया है। प्रचार-प्रसार के माध्यमों से जन समुदाय को विभिन्न विषयों पर स्वस्थ जीवन शैली की भी जानकारी प्रदान की जाएगी। वयोवृद्ध व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण पर जन समुदाय को शिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा। इस क्रम में ऐसे जिले जहां पर वृद्ध आश्रम हैं, वहां पर जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा बुजुर्गों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बतायाः अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर लगाए जाएंगे तथा जनसमुदाय में जागरुकता लाने संबंधी विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी। सेमिनार के माध्यम से बुजुर्गों मे होने वाले आम रोगों के बारे में चर्चा की जाएगी। वहीं ऐसे परिवार जहां वयोवृद्ध व्यक्ति निवास करते हैं उनके परिवार के सदस्यों को वृद्ध व्यक्ति की देखभाल के लिए स्वास्थ्य परामर्श दिया जाएगा।
विश्व वयोवृद्ध दिवस के अवसर पर रेडियो एवं टेलीविजन के माध्यम से जन जागरूकता हेतु सप्ताहिक प्रचार-प्रसार अभियान भी चलाया जाएगा। इसमें स्थानीय रेडियो एवं टेलीविजन पर वयोवृद्ध स्वास्थ्य देखभाल विषय पर चर्चा का आयोजन किया जाएगा। वहीं ऐसे बुजुर्ग जो स्वास्थ्य केंद्रों तक आने जाने में असमर्थ हैं, उनकी देखभाल के लिए गृह भ्रमण भी किया जाएगा एवं स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यकता अनुरूप बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए निशुल्क सहयोगी उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी।
—————–