बालोद जिले के जनसपंर्क अधिकारी ठाकुरकलमकार साहित्य श्री अलंकरण 2025 से सम्मानितशुभचिंतको ने दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं


राजनांदगांव,
 जिला मुख्यालय मुंगेली में 02 मार्च को आयोजित छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के वार्षिक सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ कलमकार मंच द्वारा बालोद जिले के जनसपंर्क अधिकारी श्री चन्द्रेश कुमार ठाकुर को कलमकार साहित्य श्री अलंकरण 2025 से सम्मानित किया गया। श्री ठाकुर को मुंगेली में आयोजित सम्मान समारोह में अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रहने पर उन्हें बालोद जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी और प्रख्यात साहित्यकार तथा छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के अध्यक्ष डॉ. किशन क्रांति टंडन ने अपने कक्ष में प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री ठाकुर के साहित्य लेखन एवं रचनाधर्मिता के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। श्री ठाकुर की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों तथा विभिन्न संगठन के लोगों ने उनके सामाजिक कार्यों तथा रचनाधर्मिता की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी जिले के सुदूर वनांचल के ग्राम मुरेर निवासी श्री चन्द्रेश ठाकुर बाल्यकाल से ही रचनाधर्मिता एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर रचनात्मक कार्यों का निरंतर निर्वहन करते आ रहे हैं। वर्तमान में वे विभिन्न साहित्यिक संगठनों के सदस्य होने के साथ-साथ गोण्डवाना समाज के अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रदेश प्रतिनिधि तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति शासकीय सेवक संघ एवं सर्व आदिवासी समाज जैसे अनेक संगठनों से जुड़कर अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। श्री ठाकुर सन् 2019 में  छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से सहायक संचालक जनसंपर्क के पद पर चयनित होकर वर्तमान में जिला जनसंपर्क अधिकारी बालोद के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं।