0 अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी व तहसीलदार के समक्ष बैठक
रिपोर्ट :- अफशान खान
अंबागढ़ चौकी-: स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी होली पर्व को देखते हुए शांति ढंग से पर्व को मनाने व किसी प्रकार के हुड़दंगियो द्वारा शांति भंग ना हो इसको मद्देनजर रखते हुए चर्चा की गई।
ज्ञात हो कि 14 मार्च 2025 को होली के पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए थाना प्रभारी अश्वनी राठौर व तहसीलदार अरुणिमा टोप्पो के दिशा निर्देश पर पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने अपील की गई, नियमो के पालन करते हुए पर्व को सौहार्द्र पूर्वक व शांति ढंग से मनाने के लिए चर्चा की गई, बैठक में अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी अश्वनी राठौर, तहसीलदार अरुणिमा टोप्पो, ग्राम पटेल दामोदर शर्मा, व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय लाटा, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, नवनिर्वाचित पार्षद ईश्वरी ध्रुवे, सुरेश नेताम, विनोद डेहरिया, किशुन पटेल, दिलीप कुंभकार, चंदन उपाध्याय, बंटी यादव, संदीप दुबे, वैभव परिहार सहित नगर के जनप्रतिनिधि व पत्रकार गण मौजूद थे।
0 डीजे बॉक्स सिस्टम लगाने के पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य – तहसीलदार
राजस्व विभाग के तहसीलदार अरुणिमा टोप्पो ने बताया कि होली पर्व के दौरान चौक चौराहों सहित वार्डो में पर डीजे व दो बॉक्स साउंड सिस्टम लगाने के लिए भी अनुमति लेना अनिवार्य है इसी दौरान थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने कहा कि डीजे साउंड सिस्टम लगने के दौरान झगड़े की स्थिति निर्मित होने पर आयोजित समिति जिम्मेदार होगी, बैठक के दौरान होली पर्व ने जन प्रतिनिधियों सहित पत्रकार साथियों से विशेष सहयोग करने की अपील की है।