खुज्जी वन परिक्षेत्र मे खमार वृक्ष अवैध कटाई के मामले पर जाँच दल पहुंचा ग्राम बागद्वार
छुरिया ;- वन परिक्षेत्र खुज्जी कक्ष क्रमांक 518 ग्राम बागद्वार परिसर कुमर्दा सर्किल कुमर्दा में 117 खम्हार प्रजाति के पेड़ों को अवैध तरीके से काट कर किमती काष्ठ को हेराफेरी कर कुछ बल्ली को अवैध तरीके से डोंगरगांव डिपो भेजा का जानकारी है। वन समिति के अध्यक्ष भेष बाई साहू व ग्रामिणों की शिकायत के आधार पर विभागीय अधिकारियों जांच के लिए मौके पर पहुंचे जहाँ वे ग्रामीणो से भी मामले पर पूछ ताछ करने का चर्चा है,
ठूठ व लट्ठ से हेम्बर का निशान को मिटाने हसिया व बसूला का उपयोग?
सूत्रों से खबर है,रेजर व डिप्टीरेजर साक्ष्य छुपाने के लिए गलती पर गलती किए जा रहे है,जानकारी के मुताबिक लगभग 250 नग खम्हार एवं सागौन के सुखे व जीवित वृक्षों को काटकर जमकर हेराफेरी किया गया है। वहीं दोषी अधिकारी वन कर्मचारियों ने अपने द्वारा किए गए फर्जीवाड़े और छिपाने गलत तरीके से मारे गए हेम्बर के निशान को मिटाने टंगिए और बसूला का उपयोग कर सबूत मिटाने में लगे हुए हैं।खबर है स्थानीय ग्रामीण के जागरूता व सतर्कता के चलते हेराफेरी का संभावना नहीं है ,जाँच दल भी सकते मे है।आगे देखना होगा जाँच दल क्या रिपोर्ट देते है ,वन विभाग के अमले द्वारा बड़े पैमाने पर किमती वृक्षो को काट कर गड़बड़ी करने के खेल मे दोषी पाए जाने पर आला अधिकारी छोटे कर्मचारी को बली का बकरा बनाते है , या फिर जवाबदार रेजर डिप्टीरेजर पर बड़ी व कड़ी कार्यवाही करते है।
पूर्व विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू
मुझे ग्रामीणो व मिडिया के माध्यम से बागद्वार मे वन विभाग रेजर के इशारे मे बड़े पैमाने पर खमार वृक्षों का अवैध कटाई का जानकारी मिला है,मै बाहर भ्रमण से आज ही आई हू अतिशीघ्र मौके पर पहुंच कर वस्तु स्थिति का जानकारी लेकर उच्च स्तरीय जाँच का माँग करूगी।
वन समिति अध्यक्ष बागद्वार भेष बाई साहू
वन अधिकारी बागद्वार कक्ष क्र.518 मे अवैध कटाई का साक्ष्य छुपाने लगे है ,वन कर्मी
खुज्जी वन परिक्षेत्र अधिकारी भण्डारी
बागद्वार मे खमार वृक्ष का अवैध कटाई पर आप जाँच कर क्या कार्यवाही कर रहे है, मुझे अवैध कटाई का कोई जानकारी नहीं है।