पूर्व सेल्समैन की मनमानी : ग्रामीणों से अंगूठा लगवा लिया और नहीं दिया राशन, फिर से हुई शिकायत पर मचा हड़कंप

कलेक्टर जनदर्शन में फिर हुई शिकायत 110 हितग्राहियों के दो माह के राशन की

राजनांदगांव। जिला खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत छुरिया जिला पंचायत अध्यक्ष के ग्रह ग्राम पंचायत जोशीलमती के सरपंच मूलेश्वरी श्याम व सचिव अंजोरी राम चंद्रवंशी हस्ताक्षर युक्त शिकायत की गई जिला मुख्यालय राजनांदगांव जनदर्शन के कार्यक्रम में हुई शिकायत की खाद्यान्न विक्रेता नेमन कुमार मरकाम उचित मूल्य राशन दुकान के द्वारा 110 हितग्राहियों को फरवरी माह एवं मार्च माह 2024 का खाद्यान्न अपने पोश मशीन में अंगूठा लगवा कर नहीं दिया गया है राशन आया रहा है मिल जाएगा हर माह आने की बात करता रहा दो माह का राशन आज तक नहीं दिया गया इस मामले को लेकर आज ग्राम पंचायत जोशीलमती के ग्रामीण कलेक्टर जनदर्शन राजनांदगांव में इसकी शिकायत की गई वही ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय में भी अपना ज्ञापन देकर संबंधित दुकानदार के ऊपर तत्काल प्रभाव से फिर जांच की मांग की ।

क्या कहते हैं खाद विभाग के अधिकारी

अरविंद सोनी ने बताया कि कलेक्टर जनदर्शन में आज शिकायत प्राप्त हुई है इस शिकायत में फरवरी और मार्च माह का राशन आप प्राप्त है ग्रामीणों को इसकी जांच भी पूर्व में की गई थी जांच में दोषी नाम कुमार मरकाम के खिलाफ दोषी पाया गया था जिसमें डोंगरगांव एसडीएम न्यायालय में कितनी शिकायत की गई थी और तत्काल प्रभाव से दुकान संचालक से निलंबित किया गया था इस मामले का प्रकरण डोंगरगांव एसडीएम न्यायालय में अभी चालू है जैसे ही कोई आदेश आएगा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व जनपद सदस्य राजेश साहू ने क्या कहा इस मामले को लेकर

पूर्व जनपद सदस्य राजेश साहू ने बताया कि फरवरी और मार्च माह 2024 का पोश मशीन में 110 हितग्राहियों के अंगूठे का निशान लिया गया लेकिन आज दिनांक तक ना तो एसडीएम साहब ने कार्रवाई की ना ही खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई सकारात्मक तक कार्रवाई की गई खाली विक्रेता को निलंबित किया गया।आज कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौप दंडात्मक कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौपा गया है वहीं एसपी कार्यालय में भी एक कॉपी जमा की गई है।