राजनांदगांव / शारदेय नवरात्रि पर गायत्री विद्यापीठ मैदान में नौ -दिनों तक बिखरी रही लायंस गरबा उत्सव की इंद्रधनुषी छटा,,, हर दिन कमाल का रहा।
समापन के दिन तो मानो पूरा शहर गरबा खेलने उमड़ पड़ा और आगत अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में देर रात तक जमकर गरबा उत्सव- का रंग बिखरा रहा जिसका लोगों ने जमकर आनंद लिया। गरबा उत्सव समापन के दिन शनिवार को शहर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों व उद्योगपति सहित अन्य गणमान्य जनो की बढ़ चढ़कर उपस्थिति रही। इस दौरान आगत अतिथियों द्वारा गरबा नृत्य के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों पर सम्मान व पुरस्कारों की बौछार की गई।
गरबा उत्सव कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सीएल मार्कंडेय व श्रीमती अंबा मार्कंडेय,चेंबर आफ कामर्स के प्रदेश संरक्षक अनिल बरडिया, समाजसेवी त्रिलोचन सिंह बग्गा,सीआईएस प्रेसीडेंट राजेश डागा, विहिप के विभाग मंत्री अरुण गुप्ता,अनूप श्रीवास, फायर सिक्योरिटी सर्विस के हेड आर, एस सूर्यवंशी व ,लक्ष्मण केडिया,संदीप शुक्ला,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जनो की उपस्थिति बनी रही। गरबा उत्सव प्रारंभ होने से पहले आगत अतिथियों के द्वारा,गरबा संयोजक बृजकिशोर सुरजन गरबा चेयरमैन राजा माखीजा लायंस क्लब अध्यक्ष तरणदीप अरोरा ,गरबा कोषाध्यक्ष संतोष लोहिया, गरबा को चेयरमेन ला० श्रीमती शारदा तिवारी, राजकुमार शर्मा )अधिवक्ता) पूजा प्रभारी सुरेश शर्मा उमेद कोठारी,अशोपवार ,प्रकाश सांखला ,कमल किशोर साहू
डॉ गिरीश श्रीवास्तव के अलावाझ रानू जैन ,विजय कोटडिया मनोज गुप्ता अग्रहरि,सुदामा मोटलानी, राजेश नागवानी आदि की उपस्थिति में वैदिक मन्त्रोंच्चार के बीच मातारानी की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद गुजराती थीम का जो जलवा बिखरा उससे लायंस क्लब का गरबा उत्सव मैदान गरबा नृत्य के इंद्रधनुषी रंग में रंग गया। समापन की रात करीब ढाई- तीन बजे तक चले गरबा उत्सव आयोजन में गरबा नृत्य करने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी रही। इस गरिमामय शानदार गरबा आयोजन का रसमय संचालन सुरभि एवं नेहा गुप्ता द्वारा किया गया। माता रानी के इस दुर्गा उत्सव कार्यक्रम में सभी लोगों की बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी हुई तथा प्रशासन का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। इसके लिए क्लब के पदाधिकारियों ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
पुरस्कारों की बौछार
बता दें कि लायंस गरबा उत्सव के अंतिम दिन बड़ी संख्या लोगों की भीड़ उमड़ी,, वहीं प्रतिभागियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इनके श्रेष्ठ प्रदर्शन पर सर्वश्रेष्ठ गरबा के लिए मयंक शर्मा व काव्यांशी गुप्ता, एनर्जेटिक परफॉर्मेंस के लिए प्रेश्ना देशमुख,बेस्ट ड्रेस के लिए इशान अग्रवाल व प्रिया ध्रुवे ,सालों परफॉर्मेंस के लिए मिस सौंदर्या वहीं बेस्ट किड में अर्नव शर्मा,परिधि शर्मा, सोनल गुरु,व अंश तलवार तथा बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए खूश्बू देवांगन,व लवली परफॉर्मेंस के लिए रानू गुप्ता , इसी तरह जानदार परफॉर्मेंस के लिए लोकेश कुमार बेस्ट कपलके लिए हिमांशी धकेलता व रजनीश सोनवानी अव्व्ल रहे। स्पेशल प्राइज पूर्णिमा शर्मा को दिया गया। अपने सम्मान व पुरस्कार से गदगद प्रतिभागियों ने लायंस इंटरनेशनल गरबा उत्सव के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद किया है।