मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक से ग्रामीण अंचल में
स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
84 हाट बाजारों में 1 लाख 15 हजार 554 ग्रामवासी लाभान्वित
स्थानीय स्तर पर ही मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं
स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
राजनांदगांव 27 नवम्बर 2020। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से दूरस्थ इलाकों के ग्रामीणों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता हो रही है। हाट बाजार में आने वाले लोगों को अब हाट बाजार में ही क्लीनिक से स्वास्थ्य जांच और उपचार का लाभ मिलने से आसानी हो गई है।
राजनांदगांव जिले के सुदूर अंचल मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौकी के दूरस्थ अंचलों में संचालित हाट बाजार में दैनिक उपयोग की चीजों की खरीदी के लिए आए ग्रामीण इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। योजना से लाभान्वित हितग्राहियों का उत्साहजनक परिणाम मिलने से मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का विस्तार सम्पूर्ण जिले के 84 हाट बाजार तक किया गया है। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के क्रियान्वयन से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव की मंशानुरूप स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार अंतिम व्यक्ति तक हो रहा है, जिससे सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल का विस्तार संपूर्ण स्तर में हो रहा हैं। बीमारियों की प्रारंभिक स्तर से पहचान एवं उपचार के लिए सभी परामर्श मिलने से स्वास्थ्य सूचकांकों के मानकों को प्राप्त करने में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आवश्यक सभी सावधानी एवं प्रोटोकॉल अपनाकर चिकित्सकीय टीम द्वारा जांच एवं उपचार किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से ग्रामीणों को ईलाज हेतु आवागमन में भी सुविधा मिल रही है।
योजना के तहत चिकित्सकीय टीम आवश्यक दवाईयां एवं उपकरणों सहित पहुंचकर लोगों का ईलाज कर रही है। इसके साथ ही अन्य जांच भी मौके पर की जाती है। यहां लोगों को नि:शुल्क दवाईयां भी दी जा रही है। आकड़ों के संधारण एवं विश्लेषण के लिए शासन द्वारा मुख्यमंत्री दर्पण नामक मोबाईल एप्लीकेशन भी बनाया गया है। जिसमें त्वरित रिर्पोटिंग कर योजना की प्रगति का विश्लेषण किया जा सकता है।
अभियान का ग्रामीणों को मिलने वाले लाभ का अंदाजा क्लीनिक में ईलाज कराने वाले आकड़ों से लगाया जा सकता है। जिले में नवम्बर माह तक 84 हाट बाजारों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 1 लाख 15 हजार 554 लोगों को लाभान्वित किया गया है। हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत मलेरिया जांच, एचआईवी जांच, टीबी जांच, हिमोग्लोबिन जांच, कुष्ठ जांच, उच्च रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच, शिशु टीकाकरण, नेत्ररोग जांच, कैंसर संबंधी जांच, डायरिया जांच एवं सामान्य बीमारियों का ईलाज किया जा रहा है।